टोंक मंडी में किसान MSP से कम भाव पर बेच रहे चना, सरसों की ज्यादा आवक
Rajasthan News : टोंक मंडी में क्रय विक्रय सहकारी समिति की तरफ से चना खरीद केंद्र पर एसपी अधिक होने के बावजूद भी चना और सरसों की आवक रुक गई है। हालांकि मंडी में अब भी सरसों और चना की आवक अच्छी देखने को मिल रही है।

Rajasthan Tonk Mandi News : राजस्थान के टोंक जिले में कृषि उपज मंडी परिसर में क्रय विक्रय सहकारी समिति की तरफ से चना का सरकारी खरीद केंद्र पर समर्थन मूल्य किसानों को अधिक मिलने के बाद भी आवक रुक गई है। हालांकि कृषि उपज मंडी में चने और सरसों की आवक लगातार जारी है। मंडी में सरकारी खरीद से चना का भाव 400 रूपए प्रति क्विंटल कम होने के बावजूद भी किसान व्यापारियों को अपनी फसल बेच रहे हैं।
1 अप्रैल से 10 जून के बीच टोंक मंडी में 2 लाख 85 हजार 692 बोरी सरसों की आवक हो चुकी है। इसी के साथ 17 हजार 208 बोरी चने की आवक दर्ज हुई है। दूसरी और टोंक सहित आसपास के विभिन्न इलाकों में 5 खरीद केंद्रों पर भी आवक कम हो रही है। क्रय विक्रय समिति के अधिकारीयों के मुताबिक इन 5 खरीद केंद्रों पर पर अब तक 13127 बोरी सरसों तथा 11 हजार 913 बोरी चना की खरीद हुई है।
बुधवार को सभी समर्थन मूल्य खरीद केंद्रों पर एक भी किसान जिंस बेचने नहीं आया। उल्लेखनीय है कि अप्रैल से जिले के 30 केंद्रों पर समर्थन मूल्य पर सरसों व चने की खरीद की जा रही है। सरकारी कांटे पर सरसों 5950 व चना 5650 रुपए प्रति क्विंटल की दर निर्धारित है। जबकि खुली मंडी में गुरुवार को सरसों का भाव 6100 से लेकर 6300 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा। जबकि चना 5150 रुपए से लेकर 5250 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा।
टोंक उपज मंडी में सरसों की आवक मार्च महीने में 1 हजार 44 हजार 331, अप्रैल में 83 हजार 672, मई में 49 हजार 64 व 10 जून में अब तक 8 हजार 625 कट्टों की आवक हुई। जबकि चने की मार्च में 1378, अप्रैल में 8 हजार 862, मई में 5 हजार 915 व जून में अब तक 1053 कट्टे की आवक हुई है।