जोधपुर मंडी भाव 17 अप्रैल 2024 : जीरा, सोंफ और इसबगोल के भाव टूटे
Jodhpur Mandi bhav 17 April 2024: जोधपुर मंडी में आज सौंफ के भाव में गिरावट देखने को मिली. वहीं ग्वार के भाव में आज तेजी रही. जीरा भाव बीते दिन के मुकाबले स्थिर रहा. इसबगोल के भाव में मामूली मंदी रही. इन दोनों जीरा और इसबगोल के भाव लगातार टूट रहे हैं. इनके साथ-साथ सौंफ के भाव में भी मंदी दर्ज की जा रही है. आइये जानिए जोधपुर मंडी के भाव,
जोधपुर मंडी भाव : - चना 4800 से 5780 रुपए, तिल 10000 से 12500 रुपए, गेहू 2100 से 2800 रुपए, मूंगफली 4400 से 5800 रुपए, कपास 6800 से 7800 रुपए, ग्वार 4650 से 5210 रुपए, जीरा 16300 से 22500 रुपए, ईसबगोल 8100 से 12600 रुपए, रायड़ा 4500 से 4980 रुपए, ज्वार 3000 से 3900 रुपए, तारामीरा 4000 से 4500 रुपए, जौ 1650 से 1820 रुपए, मेथी 4600 से 5100 रुपए, मोठ 5000 से 5600 रुपए, बाजरी 1900 से 2270 रुपए, धनिया 5200 से 5800 रुपए, मूंग 5000 से 8500 रुपए, सौफ 5000 से 10000 रुपए,
रोजाना मंडी भाव व्हाट्सप्प पर पाने के लिए यहां क्लिक करके व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े.