The Chopal

Kapas Ka bhav: कॉटन के भाव में जबरदस्त उछाल, हरियाणा और राजस्थान में बिक रहा तेज

हरियाणा और राजस्थान की मंडियो में इन दिनों कपास के भाव में लगातार तेजी आ रही है. आज मंडियो में कपास का 8300 रुपए प्रति क्विंटल से ऊपर चला गया.
   Follow Us On   follow Us on
Kapas Ka bhav: कॉटन के भाव में जबरदस्त उछाल, हरियाणा और राजस्थान में बिक रहा तेज

Cotton Mandi bhav: हरियाणा और राजस्थान की मंडियो में नए नरमा ( Cotton) और कपास की आवक आना शुरू हो चुकी है. हालांकि पिछले साल के मुकाबले शुरुआती समय में ही किसानों को अच्छा भाव मिल रहा है. उत्तर भारत की मंडियो कपास और नरमा का भाव 8000 रुपए प्रति क्विंटल के पास पहुंच गया है. हालांकि आज से एक या दो महीने पहले इस प्रकार की खबरें आई थी कि कई इलाकों में नरमा और कपास की फसल बारिश के चलते खराब हुई है. जिसकी वजह से नरमा के भाव में उछाल आ रहा है. इस लेख में हम आपको हरियाणा और राजस्थान की मंडियो में नरमा और कपास के ताजा भाव बताएंगे,

8000 रुपए से ऊपर पहुंचा भाव

राजस्थान की नोहर मंडी में इन दिनों नए नरमे की आवक आना शुरू हो चुकी है. सीजन के शुरुआती दौर में किसानों को कॉटन का भाव अच्छा मिल रहा है. आज नोहर मंडी में नरमा 7400 से लेकर 7888 रुपए प्रति क्विंटल बिका है. इसके साथ ही हरियाणा की ऐलनाबाद मंडी में आज नरमा 7300 से लेकर 7744 रुपए प्रति क्विंटल बिका है और इसी मंडी में कपास ₹8000 से लेकर 8385 रुपए प्रति क्विंटल बिकी है. पिछले दो दिन से ऐलनाबाद मंडी में कपास का भाव 8000 रुपए से ऊपर पहुंच चुका है.

इसके अलावा हरियाणा की सिरसा मंडी में नरमा 7200 से लेकर 7903 रुपए प्रति क्विंटल बिका है और कपास 7800 से लेकर 8130 रुपए प्रति क्विंटल बिकी है. फतेहाबाद मंडी में आज नरमा ₹7000 से लेकर 7721 रुपए प्रति क्विंटल बिका है और कपास 7800 से लेकर 8181 रुपए रही.