The Chopal

Kota Mandi Bhav: सरसों में 100 रुपए की बढ़ोतरी, गेहूं भाव तेज, अन्य जिंसों के भाव स्थिर

   Follow Us On   follow Us on
Kota Mandi Bhav: सरसों में 100 रुपए की बढ़ोतरी, गेहूं भाव तेज, अन्य जिंसों के भाव स्थिर

Kota Mandi Bhav: राजस्थान की बड़ी मंडियो में शामिल कोटा मंडी में प्रतिदिन 15 से 20 हजार कट्टो की रेगुलर आवक हो रही है. हालांकि पिछले कुछ सप्ताह के दौरान फसलों के भाव में ज्यादा बड़ा उतार- चढ़ाव नजर नहीं आया है. शनिवार (5 जुलाई 2025) को सरसों, सोयाबीन और गेहूं के भाव में जरूर तेजी देखने को मिली. इसमें सबसे ज्यादा तेजी सरसों के भाव में 100 रुपए प्रति क्विंटल की रही. सोयाबीन में 50 रुपए और गेहूं में 20 रुपए प्रति क्विंटल का उछाल रहा. कोटा मंडी में रोजाना 20 से 25 फसलों के बीच आवक होती है. जिसमें प्रमुख रूप से गेहूं, धान और लहसुन की आवक ज्यादा होती है.

कोटा में बाजरा 2000 से लेकर 2300 प्रति क्विंटल के बीच बिक रहा है और मूंग 6500 से लेकर 7000 रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा है. सीजन के दौरान कोटा मंडी में आवक 2 लाख कट्टो तक पहुंच जाती है. परंतु अब कारोबार सामान्य तौर पर चल रहा है. जिसके चलते फसलों में ज्यादा बड़ा बदलाव भी देखने को नहीं मिल रहा है.

कोटा मंडी भाव ( रुपए प्रति क्विंटल )

फसल नाम भाव 
लहसुन 2500 से 8600
धान 1847 2600 से 2800
धान 1509 2200 से 2751
धान 1718 3000 से 3350
धान 1885 3000 से 3400
धान पूसा 2700 से 3001
सोयाबीन 3800 से 4281
सरसों 5800 से 6450
बाजरा 2000 से 2300
गेहूं 2461 से 2551
मक्का 2000 से 2200
तिल्ली 7000 से 8100
ज्वार शंकर 2200 से 2700
कलौंजी 16000 से 20000
धनिया नया सूखा बादामी 5800 से 6600
ज्वार सफेद 4000 से 5000
धनिया नया ईगल रंगदार 6200 से 6800
धान सुगन्धा 2200 से 2551
मूंग 6500 से 7000
मैथी 3800 से 4500
उड़द 4000 से 5800
जौ नया 2000 से 2200
चना देशी 4900 से 5301
चना मौसमी 5000 से 5250
चना पेप्सी 5000 से 5300
अलसी 6000 से 6800

डिस्क्लेमर: इस लेख में बताई जा रहे भाव कोटा के अलग-अलग व्यापारियों से प्राप्त किए गए हैं. माल की क्वालिटी के हिसाब से कीमतों में उतार-चढ़ाव होता रहता है. किसी भी तरह का व्यापार अपने विवेक से करना चाहिए.

News Hub