The Chopal

Cotton Price: नरमा के ताज़ा बोली मंडी भाव ( 15 May 2023 )

 

Narma Mandi Rate Today: उत्तर भारत में पिछले साल के मुकाबले इस साल कॉटन की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. किसान लंबे समय से स्टॉक कर भाव का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन किसी भी हालात में भाव में तेजी आने की संभावना देखने को नहीं मिल रही है. आज आपको इस लेख में उत्तर भारत की मंडियों के भाव बताएंगे,

कॉटन मंडी भाव 15 मई 2023

हनुमानगढ़ मंडी में नरमा आज 7812 रुपए प्रति क्विंटल बिका,

हरियाणा के सिरसा मंडी में आज नरमा 7600 रुपए प्रति क्विंटल बिका.

पंजाब की अबोहर मंडी में आज नरमा बोली 7580 रुपए प्रति क्विंटल देखने को मिली.

ऐलनाबाद में आज नरमा का भाव 7500 से लेकर 7550 रुपए प्रति क्विंटल देखने को मिला.

भट्टू मंडी में आज नरमा का भाव 7511 रुपए प्रति क्विंटल देखने को मिला.

बरवाला मंडी में आज नरमा का भाव 7335 रुपए प्रति क्विंटल देखने को मिला.

आदमपुर मंडी में आज नरमा का भाव 7591 रुपए प्रति क्विंटल देखने को मिला.

गांव गंगा में आढ़त पर नरमा 7350 रुपए प्रति क्विंटल रहा.

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए : यहां पर दबाएं

Also Read: सिवानी मंडी भाव 15 मई 2023: जानें सरसों, ग्वार, चना, मोठ, गेहूं, जौ, बाजरा एवं अन्य भाव