The Chopal

मोदी सरकार ने बढ़ाई कोपरा की MSP, अब इस रेट पर होगी फसल की खरीद

कोपरा उत्पादन के किसानों के लिए मोदी कैबिनेट की तरफ से खुशखबरी आई है, बता दे की कोपरा की एमएसपी में 422 रुपए की बढ़ोतरी की गई है.
   Follow Us On   follow Us on
मोदी सरकार ने बढ़ाई कोपरा की MSP, अब इस रेट पर होगी फसल की खरीद

Copra MSP: केंद्र सरकार कोपरा ( नारियल का गुदा ) के न्यूनतम समर्थन मूल्य ( MSP ) में 422 की बढ़ोतरी की है. एमएसपी बढ़ जाने के बाद नारियल उत्पादों से लाभ मिलेगा और किसान भी कोप्रा उत्पादन बढ़ाने की और ज्यादा जोर देंगे. कैबिनेट बैठक में लिए इस फैसले के बाद अब कोपरा का एमएसपी 11582 रुपए प्रति क्विंटल और बॉल कोपरा का एमएसपी 12100 रूपए प्रति क्विंटल हो गया है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि यह फैसला किसानों की आमदनी बढ़ाएगा और उत्पादन में बढ़ोतरी के लिए भी किसानों को प्रेरित करेगा. प्रधानमंत्री मोदी किसानों की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.

कुल वित्तीय भार 855 करोड

कोपरा एमएसपी बढ़ोतरी का निर्णय कृषि लागत और मूल्य आयोग की सिफारिश के आधार पर लिया गया है. इस फैसले के बाद कुल वित्तीय भार 855 करोड रुपए आएगा. कोपरा की खरीद के लिए NAFED और NCCF को केंद्रीय नोडल एजेंसी बनाया गया है. यह फैसला किसानों को उचित आय दिलाने और उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए लिया गया है. इस घोषणा के किसानों को बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

कर्नाटक में कुल उत्पादन का 32.7% हिस्सा

भारत में मुख्य रूप से कोपरा का उत्पादन राज्य कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, दमन-दीव और गुजरात है. देश पर में कुल उत्पादन का 32.7% हिस्सा कर्नाटक में होता है. इसके बाद तमिलनाडु 25.7%, केरल 25.4%, और आंध्र प्रदेश से 7.7% उत्पादन करता है. बाकी छोटी-छोटी हिस्सेदारी अन्य राज्यों की है.