NCDEX: जीरा भाव में बड़ी गिरावट, अरण्डी और धनिया भी मंदा, ग्वार व गम में तेजी

   Follow Us On   follow Us on
Guar bhav

NCDEX MCX: वायदा बाजार में आज जीरा के भाव में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. हालांकि जीरा पिछले दिनों से लगातार तेजी में बिक रहा है. इसके अलावा आज वायदा बाजार में ग्वार सीड और ग्वार गम में भी मामूली तेजी देखने को मिली है. वही अरंडी और धनिया के भाव में आज मामूली गिरावट नजर आई है. इस लेख में हम आपको वायदा बाजार और एमसीएक्स के ताजा भाव बताएंगे,

वायदा बाजार भाव 25 अप्रैल 2023

जीरा आज वायदा बाजार में 39500 पर खुला और ₹945 की बड़ी गिरावट के साथ कारोबार करता हुआ नजर आया है.

ग्वार सीड आज 5615 पर खुला और ₹11 की तेजी के साथ कारोबार करता हुआ दिखा.

ग्वार गम आज वायदा बाजार में 11322 पर खुला और 20 रुपए की तेजी के साथ कारोबार करता हुआ नजर है.

अरंडी आज वायदा बाजार में 6140 पर खुली और ₹55 की गिरावट के साथ व्यापार करती हुई दिखी.

धनिया आज वायदा बाजार में 6356 पर खुला और ₹50 की गिरावट के साथ व्यापार करता हुआ नजर आया है.

एमसीएक्स भाव 25 अप्रैल  

सोना आज एमसीएक्स बाजार में 7058 पर खुला इसके अलावा चांदी आज एमसीएक्स पर 74880 पर खुली.

कच्चा तेल आज एमसीएक्स पर 6464 पर खुला और नेचुरल गैस 183.30 पर खुली.

Also Read: हरियाणा में 27 व 28 अप्रैल को आंधी और बारिश होने के आसार, 16 जिलों में बरसेंगे बादल

डिस्क्लेमर: ऊपर दिए हुए भाव सुबह वायदा बाजार और एमसीएक्स खुलने के समय के है.