NCDEX: जीरा और अरण्डी के भावों में गिरावट, ग्वार व गम के रेटों में आज तेजी, देखें ताज़ा अपडेट

NCDEX MCX: आज वायदा बाजार में कई फसलों के भाव में तेजी तो कहीं मंदी देखने को मिली. अरण्डी और जीरा के भाव में आज मंदी नज़र आई. हालांकि जीरा पिछले कई दिनों से लगातार जीरा भाव में तेजी जारी है. वहीं ग्वार सीड और ग्वार गम के भावों में आज मामूली तेजी दर्ज हुई. ग्वार सीड और ग्वार गम के भाव में बीते 2 महिनों से ज्यादा बदलाव नज़र नहीं आ रहा है.
वायदा बाजार भाव 24 अप्रैल 2023
वायदा बाजार में आज अरण्डी 6230 पर खुली और 36 रूपये की गिरावट के साथ कारोबार करती हुई दिखी.
धनिया आज वायदा बाजार में 6484 पर खुला और 22 रूपये की तेजी के साथ व्यापार होता दिखा.
ग्वार गम आज वायदा बाजार में 11315 पर खुला. वहीं ग्वार गम आज 15 रुपए की तेजी के साथ कारोबार करता दिखा.
ग्वार सीड आज वायदा बाजार में 5611 पर खुला. वहीं ग्वार सीड में 15 रूपये की तेजी के साथ व्यापार करता दिखा.
जीरा आज वायदा बाजार में 40790 पर खुला. वहीं जीरा वायदा बाजार में 120 रूपये की गिरावट के साथ कारोबार करता दिखा.
एमसीएक्स भाव 24 अप्रैल 2023
एमसीएक्स पर सोना आज 59776 पर खुला और चांदी 74306 पर खुली.
कच्चा तेल आज 6347 पर खुला. नेचुरल गैस 180.40 पर खुली.
नोट : ऊपर दिए वायदा बाजार भाव सुबह MCX और NCDEX खुलने के समय के हैं.