NCDEX Price: जीरा भाव में आज गिरावट, ग्वार व गम में तेजी, धनिया और अरण्डी के भाव टूटे
NCDEX MCX Price: वायदा बाजार में आज जीरा के भाव में गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि कल और पिछले दो-तीन दिन लगातार तेजी देखने को मिली थी. इसके अलावा ग्वार गम और ग्वार सीड में मामूली तेजी देखने को मिली है और अरंडी व धनिया में आज गिरावट रही है. आइए जान लेते हैं वायदा बाजार की ताजा भाव,
वायदा बाजार भाव 9 मई 2023
वायदा बाजार में आज अरंडी 5913 पर खुली और 35 रुपए गिरावट के साथ कारोबार करती हुई नजर आई.
धनिया आज वायदा बाजार में 6860 पर खुला और ₹62 की गिरावट के साथ व्यापार करता हुआ दिखा.
ग्वार गम आज वायदा बाजार में 11660 पर खुला और ₹7 की मामूली तेजी के साथ व्यापार करता हुआ नजर आया है.
ग्वार सीड आज वायदा बाजार में 5760 पर खुला और ₹4 की गिरावट के साथ व्यापार करता हुआ दिखा.
जीरा आज वायदा बाजार में 47270 पर खुला और ₹445 की गिरावट के साथ कारोबार करता हुआ दिखा.
हल्दी आज वायदा बाजार में 7420 पर खुली और ₹42 की गिरावट के साथ व्यापार करती हुई नजर आई है.
एमसीएक्स भाव 9 मई 2023
एमसीएक्स पर सोना आज 60951 पर खुला, और चांदी 7951 पर खुली.
कच्चा तेल आज एमसीएक्स पर 5977 पर खुला और नेचुरल गैस 183.60पर खुली.
कॉटन कैडी 62540 पर 480 रुपए की गिरावट के साथ खुली.
रोजाना मंडी भाव के लिए यहां टच कर व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े
Also Read: जयपुर मंडी भाव 9 मई 2023: ग्वार और गम में उछाल, सरसों के भाव गिरे, जानिए सभी फसलों का भाव
नोट : ऊपर दिए हुए वायदा और एमसीएक्स भाव सुबह खुलने के समय के हैं.