NCDEX Price: जीरा में आज आई तेजी, ग्वार गम और सीड के भाव टूटे

NCDEX Bhav Today: आज शुक्रवार 28 फरवरी 2025 को वायदा बाजार में फसलों के क्या भाव रहे इस बारे में हम आपको रूबरू करवाएंगे. हम आपको एनसीडीईएक्स और एमसीसी बाजार में आज ग्वार गम, ग्वार सीड, जीरा, सोना और चांदी इत्यादि का ताजा भाव बताएंगे. आमतौर पर किसानों की नजर बैठा बाजार में ग्वार सीड और ग्वार गम के भाव पर टिकी रहती है. इसके अलावा जीरा की फसल अब राजस्थान में पकने लगी है.
मिल रहे आंकड़ों में कहां जा रहा है कि इस बार राजस्थान में जीरा की बुवाई बड़े पैमाने पर हुई है. जिसके चलते लगातार किसान भाई वायदा बाजार में जीरा के भाव पर भी नजर बनाए रहते हैं. आज खबर लिखे जाने तक ग्वार गम 9980 पर कारोबार कर रहा है और 18 रुपए की गिरावट देखने को मिल रही है. इसके अलावा ग्वार सीड 5264 रुपए पर कारोबार कर रहा है और 7 रुपए की मामूली दर्ज की गई है.
दूसरी तरफ जीरा वायदा बाजार में आज मजबूती के साथ खुला है और 21360 पर 115 रुपए की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. वही अरंडी आज 6348 पर खुली है और 9 रुपए की गिरावट देखने को मिल रही है. धनिया आज वायदा बाजार में 8150 पर 4 रुपए की मामूली तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. अब हम फसलों के अलावा आपको धातुओं के भाव और कच्चे तेल के बारे में भी अपडेट देंगे.
एमसीएक्स मार्केट भाव
सोना और चांदी भाव में आज गिरावट का सिलसिला बना है. सोना 500 से अधिक अंकों के साथ लुढ़का वहीं चांदी 400 अंकों की गिरावट के साथ नजर आई है. एमसीएक्स बाजार में सोना आज 84692 पर कारोबार कर रहा है और चांदी 930280 पर कारोबार कर रही है. दूसरी तरफ कच्चा तेल 6126 और नेचुरल गैस 342 पर कारोबार कर रही है वहीं कॉपर है 858 पर कारोबार कर रहा है.
डिस्क्लेमर: वायदा बाजार थोड़ी-थोड़ी देर में भाव बदलते रहते हैं. किसी भी तरह का व्यापार करने के लिए आप मंदिरों में रुख कर सकते हैं या फोन के जरिए से नजदीकी मंडी से भाव पता लगा सकते हैं.