नोखा मंडी भाव 26 अक्टूबर 2023: मूंगफली में गिरावट, जानें मूंग, मोठ, ग्वार समेत सभी फसल रेट
Nokha Mandi bhav 26 October 2023: राजस्थान की नोखा मंडी में ज्यादातर मोठ और ग्वार समेत मूंगफली की आवक इन दिनों ज्यादा नजर आ रही है. वही बता दें की मंडी में फसलों की क्वालिटी के हिसाब से अलग-अलग तरह की बोली भाव देखने को मिल रहे हैं. बारिश के कारण फसल खराब हो गई थी. जिसकी वजह से अलग-अलग तरह के भाव आ रहे हैं. आइये जानें नोखा मंडी भाव
नोखा मंडी भाव 26 अक्टूबर 2023
मोठ 5800 से 6750 रुपए प्रति क्विंटल, दागी मोठ 5800 से 6100 रुपए प्रति क्विंटल, 5% दागी मोठ 6100 से 6300 रुपए प्रति क्विंटल, फ्रेश मोठ 6400 से 6550 रुपए प्रति क्विंटल, सुपर बोल्ड मोठ 6700 से 6750 रुपए प्रति क्विंटल, ग्वार काला एवं अन्य क्वालिटी 4900 से 5750 रुपए प्रति क्विंटल, ग्वार सफ़ेद 5600 से 5750 रुपए प्रति क्विंटल, मूंग 6000 से 7800 रुपए प्रति क्विंटल, मूंगफली 4800 से 6500 रुपए प्रति क्विंटल, तिल नया 13000 से 14000 रुपए प्रति क्विंटल, गेहूं 2400 से 2500 रुपए प्रति क्विंटल, मेथी 5500 से 6400 रुपए प्रति क्विंटल, इसबगोल मीडियम 18500 से 20500 रुपए प्रति क्विंटल, सुपर पैकेट 22000 से 23000 रुपए प्रति क्विंटल,
Also Read : कोटा मंडी भाव 26 अक्टूबर 2023: गेहूं, मक्का और धान में तेजी, सोयाबीन व उड़द मंदा
रोजाना मंडी भाव के लिए यहां टच कर व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े
डिस्क्लेमर : ऊपर दिए हुए भाव नोखा मंडी में विभिन्न व्यापारियों से प्राप्त किए गए हैं किसी भी तरह का व्यापार करने से पहले कृपया नजदीकी मंडी में भाव की पुष्टि जरूर कर लें.