जयपुर में प्याज की कीमत नहीं निकालेगी आंसू, 60 की बजाय 35 रुपए किलो मिलेगा
Onion Price: प्याज की बढ़ी हुई कीमतें आम आदमी को रुला रही है. जयपुर में प्याज 60 रुपए किलो तक पहुंच गया है. जिसके चलते लोगों की रसोई का बजट भी बढ़ गया है. पिछले कुछ दिनों से प्याज की बढ़ती हुई कीमतों को देखते हुए सरकार ने राहत देने का प्लान बनाया. इसके बाद अब अगले कुछ दिनों तक जयपुर शहर के अलग-अलग इलाकों में 24 मोबाइल वैन के जरिए प्याज 35 रुपए प्रति किलो के हिसाब से उपलब्ध करवाया जाएगा. कल से रोजाना सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक इन वैन के जरिए कम कीमतों पर ब्याज बेचा जाएगा.
आपको बता दें की नेशनल को-ऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा बुधवार शाम 4:15 बजे जयपुर सहकर भवन से सस्ता प्याज बेचने की शुरुआत की गई. NCCF के जयपुर शाखा प्रबंधक ए. संदीप ने बताया कि उनकी तरफ से जयपुर के कई इलाकों में सस्ती दरों पर लोगों को प्याज उपलब्ध करवाया जाएगा. जो प्याज बाजार में 60 या 60 रुपए से ऊपर कीमत पर बिक रहा है. उसको वन के जरिए 35 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बेचा जाएगा.
क्यों बढ़े प्याज के भाव,
राजधानी में सब्जी मंडी के व्यापारियों ने बताया कि, प्याज की कीमतों में उछाल आने का कारण बारिश है. जो रिटेल में 30 रुपए प्रति किलो के आसपास बिकने वाला प्याज बारिश की वजह से 50 से 60 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है. थोक मंडियो से प्याज महंगा आने के कारण रिटेल प्राइस भी बढ़ गए हैं.
कब कम होंगे भाव,
मुहाना मंडी के व्यापारियों ने कहा कि अगस्त महीने से प्याज की कीमतों में उछाल आ रहा है. मई-जून के दौरान प्याज की कीमतें 12 से 25 रुपए प्रति किलो थी. जुलाई में यही प्यार 30 से 32 रुपए रुपए प्रति किलो पहुंच गया. इसके बाद अगस्त में प्याज के भाव 40 से 50 रुपए प्रति किलो नज़र आने लगे.
अभी के दौरान मंडी में नासिक से प्याज का पुराना स्टॉक आ रहा है. अगले कुछ दिनों में महाराष्ट्र से प्याज की नई फसल आना शुरू हो जाएगी. बाजार में नया प्याज आने के बाद अक्टूबर तक रेट सामान्य हो जाएंगे.