बारहमासी थाईलैंड की खास फल की वैरायटी किसानों के लिए फायदेमंद, साल में 3 बार मिलेगी आमदनी
Agriculture News : बिना सीजन के एक अनोखे आम का पेड़ पूर्णिया के ग्रोमर फूड नर्सरी में है। वहीं यह 5 साल पुराना आम के पौधे में मंजर और आम के मटर भर से ज्यादे बड़े दाने देखकर लोगों के मन में कई ख्याल और अलग-अलग बातें उठ रही हैं।

Special Variety Mango : आपने आज तक अक्सर सीजन में ही कई फल, फूल और सब्जियों की उपज देखी होगी और उसे खाया भी होगा। लेकिन क्या आपको पता है कि वही चीज अगर सीजन से पहले या सीजन के बाद मिले, तो उसका खाने का मजा और भी बढ़ जाता है। बिना सीजन के इस मौसम में आम का फलन और मंजर देखकर लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल यह आम का पेड़ पूर्णिया के ग्रोमर फूड नर्सरी में है। वहीं यह 5 साल पुराना आम के पौधे में मंजर और आम के मटर भर से ज्यादे बड़े दाने देखकर लोगों के मन में कई ख्याल और अलग-अलग बातें उठ रही हैं।
सालभर मिलेगा आम का स्वाद
जानकारी देते हुए पूर्णिया के ग्रोमर फूड नर्सरी के मालिक अरविंद सत्यार्थी और कर्मी आशीष कुमार ने बताया हैं कि उसके इस नर्सरी में अलग-अलग तरह के कई फल, फूल और सब्जियों के पौधे हैं। उनके इस नर्सरी के कैंपस में 5 साल पुराना बारहमासी आम का पौधा थाईलैंड की खास वैरायटी है। वहीं यह पौधा साल में तीन बार फलन देता है। एक फल खत्म होते ही दूसरा फल देना शुरू हो जाता है, जिस कारण यह आम का पेड़ चर्चा का विषय बना हुआ है।
थाईलैंड की ये खास वैरायटी
आशीष कुमार बताते हैं कि यह आम अन्य आम के टेस्ट के हिसाब से कुछ ज्यादा खास नहीं होता है। हालांकि यह आम लोग अपने घर, दरवाजे या बालकनी मे सजावट के लिए लगाते हैं, ताकि लोग इसका फलन देखकर तारीफ करें। हालांकि इस पौधे को हमलोग आसानी से पूर्णिया और आसपास के जिले के मिट्टी में लगा सकते हैं।
पूर्णिया में आपको यहां मिलेगा पौधा
पूर्णिया ग्रोमर फूड नर्सरी के कर्मी आशीष कुमार कहते हैं कि आप भी अपने घर या दरवाजे पर शो पीस के लिए गमले में या छत पर लगा सकते हैं। यह पौधा दो से ढ़ाई साल में फलन देना शुरू कर देता है। बहुत आसान तरीके से इसकी देख-रेख की जा सकती है। अगर आप भी थाईलैंड की ये खास वैरायटी बारहमासी आम का पौधा लेना चाहते हैं, तो पूर्णिया के महिला कॉलेज के पास से ले सकते हैं। ग्रोमर फूड नर्सरी पर आपको 250 प्रति पीस आम का ये पौधा मिलेगा, जिसे लगाकर आप भी सालभर आम का मजा ले सकते हैं।