The Chopal

Pipariya Mandi bhav: मंडी में आवक घटने के कारण मूंग के भाव में आ रहा उछाल

मध्य प्रदेश की पिपरिया मंडी में मूंग के भाव तेज होने लगे हैं.  आवक का काम होना बताया जा रहा है.
   Follow Us On   follow Us on
Pipariya Mandi bhav: मंडी में आवक घटने के कारण मूंग के भाव में आ रहा उछाल

मध्य प्रदेश की पिपरिया कृषि मंडी में मूंग के भाव में उछाल आने लगा है. कृषि उपज मंडी में पिछले 2 सप्ताह से आवक धीरे-धीरे घटती जा रही है. मूंग के भाव में तेजी आने का कारण आवक का घटना बताया जा रहा है. पिपरिया मंडी में पिछले महीने मूंग की बंपर आवक देखने को मिली थी. कृषि समितियां में भी मूंग की तुलाई अंतिम दौर तक चलती रही. परंतु अब आवक घट गई है. 

पिपरिया मंडी में व्यापारियों ने बताया कि कई राज्यों में मूंग की फसल खराब होने की सूचना मिल रही है. जिसके चलते आगे मूंग की फसल काम आने के अनुमान को देखते हुए मूंग के भाव में तेजी आने लगी है. शनिवार को मंडी में मूंग की आवक लगभग 2000 बोरी के आसपास दर्ज की गई. वर्तमान समय में पिपरिया मंडी में मूंग 8765 प्रति क्विंटल बिक रहा है.

कोई राज्यों में ज्यादा बारिश के कारण मूंग की फसल को नुकसान पहुंचा. इसके अलावा कई इलाकों में शुरुआत में मूंग बुवाई के बाद तेज पड़ रही धूप और गर्मी के चलते मूंग की फसल में नुकसान हुआ.