The Chopal

Sarso Bhav: सरसों के भाव में तेजी, चना रेट में 500 रुपए आया उछाल

जयपुर मंडी में शनिवार को लिवाली बढ़ने से सरसों की कीमतें तेज हो गई और चना के भाव में एक सप्ताह के भीतर 500 रुपए की तेजी आ चुकी है.
   Follow Us On   follow Us on
Sarso Bhav: सरसों के भाव में तेजी, चना रेट में 500 रुपए आया उछाल

जयपुर : राजस्थान की जयपुर मंडी में चना मिल डिलीवरी में 100 रुपए प्रति क्विंटल का उछाल आया. दरअसल इन दिनों दाल और बेसन की मांग मजबूत रह रही है. जिसके चलते चना भाव तेज हो रहे. हालांकि चना पिछले कुछ महीनो से बढ़ती डिमांड के चलते किसानों को अच्छे भाव दिला रहा है. एक सप्ताह में चना की कीमतों में 500 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी चुकी है. इधर, तेल मिलों की लिवाली से सरसों मिल डिलीवरी की कीमतों में सुधार हुआ है. सरसों में 25 रुपए की तेजी शनिवार को रही और कच्ची घानी तेल का भी भाव 100 प्रति क्विंटल बढ़ गया.

जयपुर मंडी में आमतौर पर देखा जाता है कि अन्य मंडियो के अलावा यहां सरसों के भाव में मामूली तेजी रहती है. दूर-दराज के इलाकों से किसान जयपुर मंडी में फसल बेचने के लिए पहुंचते हैं. त्योहारी सीजन के चलते आजकल चना दाल और बेसन की मांग बढ़ने से चना के भाव तेज हो रहे हैं. चना और सरसों के अलावा कोटा सोया तेल के भाव में भी 50 रुपए का उछाल आया. मंडी में अन्य फसलों में सामान्य कारोबार हुआ ग्वार सीड और चीनी की कीमतों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं देखने को मिला.

क्या रहे भाव 

चना जयपुर लाइन 7800 से 8000 रुपए प्रति क्विंटल, चना दाल मीडियम 9000 से 9050 रुपए प्रति क्विंटल और चना दाल बोल्ड 9450 से लेकर 9500 प्रति क्विंटल बिकी. वही सरसों 42% कंडीशन मिल डिलीवरी का रेट 6100 से 6005 रुपए प्रति क्विंटल रहा और सरसों कच्ची घानी तेल 1180 रुपए रुपए प्रति क्विंटल रहा.

चना की बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए सरकार द्वारा कई तरह के प्रयास किए गए. परंतु कीमतें बढ़ने पर अंकुश नहीं लग पाया है.  केंद्र सरकार द्वारा जून में चना की भंडारण सीमा लगा दी थी. महंगाई के मामले में अब तक उसके कोई परिणाम सामने नहीं आए हैं.