The Chopal

Sarso Ka bhav: सरसों के भाव ने पकड़ी रफ्तार, देखें अलग-अलग मंडियो का रेट

   Follow Us On   follow Us on
Sarso Ka bhav: सरसों के भाव ने पकड़ी रफ्तार, देखें अलग-अलग मंडियो का रेट

Sarso Mandi bhav: सरसों के बाजार में लंबे वक्त से उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना हुआ है. कभी भाव 6000 से ऊपर चले जाते हैं तो कभी भाव 6000 से नीचे आ जाते हैं. इस असमंजस भरी हुई स्थिति में किसान अपना माल भी नहीं निकल रहे. मंडियो से मिली एक रिपोर्ट के मुताबिक इन दिनों आवक कमजोर है. लेकिन आज शनिवार को कई मंडियो में सरसों के भाव में तेजी दर्ज की गई है. आज से 2 सप्ताह पहले सरसों के भाव ₹6000 प्रति क्विंटल से नीचे थे. परंतु अब कुछ मंडियो में सरसों के भाव 6000 से ऊपर बोले जाने लगे हैं.

राजस्थान की राजधानी जयपुर मंडी में सरसों का भाव 6450 प्रति क्विंटल दर्ज किया गया है. इसके अलावा भरतपुर में भी ₹50 की तेजी के साथ सरसों का भाव 6141 रुपए प्रति क्विंटल रहा है. मंडियो में सरसों के भाव में बढ़ता घटता क्रम फिलहाल कहीं स्थिर रहने जैसा नजर नहीं आ रहा है. हालांकि आज अलवर मंडी में सरसों के भाव में ₹100 प्रति क्विंटल की तेजी रही. आज जिन मंडियो में तेजी रही है और मंडियो में भाव स्थिर रहे हैं उन सब के भाव की ताजा जानकारी हम आपको देंगे. 

सरसों मंडी भाव रुपए प्रति क्विंटल

मंडी का नाम सरसों भाव
 दिल्ली सरसों 6325
खैरथल सरसों 6080
अलवर सरसों 6100
गंगापुर सरसों 6100
मुरैना सरसों 5875
जयपुर सरसों 6450 
टोंक सरसों 6080
 कोटा सरसों 6075
 हिसार सरसों 6000
 मंदसौर सरसों 5500 से 5800
 बीकानेर सरसों  5150 से 5250
भरतपुर सरसों 6130 
आदमपुर सरसों 6100
रावतसर सरसों 5700 से 7151
ग्वालियर सरसों 6100
नोहर सरसों 5700 से 5800
 चरखी दादरी सरसों 6300
निवाई सरसों 6100
सिवानी सरसों  6100
बरवाला सरसों 6150

डिस्क्लेमर: इस लेख में बताए हुए भाव विभिन्न मंडी के व्यापारियों एवं अलग-अलग स्रोतों से लिए गए हैं माल की क्वालिटी के हिसाब से कीमतों में उतार चढ़ाव हो सकता है.