The Chopal

Sarso Mandi bhav: सरसों के भावों में आई रिकॉर्डतोड़ तेजी, नए रेट हुए जारी

सरसों के भाव में मंदी आने के बाद अब फिर से कीमतों में तेजी आने लगी है. कई मंडियो में एकदम से 200 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आई और भाव 7000 रुपए से ऊपर पहुंच गए.
   Follow Us On   follow Us on
Sarso Mandi bhav: सरसों के भावों में आई रिकॉर्डतोड़ तेजी, नए रेट हुए जारी

Sarso Mandi bhav: सरसों में 2 दिन मंदी रहने के बाद बृहस्पतिवार को एकदम से रिकॉर्ड तोड़ तेजी आई. जयपुर मंडी में सरसों के भाव में 200 रुपए प्रति क्विंटल का उछाल आया. जिन किसानों के पास सरसों का स्टॉक बचा हुआ है उनके चेहरे पर रौनक लौटने लगी है. सरसों ही नहीं बल्कि खाद्य तेलों में भी लगातार तेजी आ रही है. सरसों के भाव में तेजी आने का कारण पिछले 2 साल के मुकाबले सरसों की आवक इस बार बेहद कमजोर रही है. तेल मिलों द्वारा तुम्हारी सीजन में मांग को पूरा करने के चलते भी भाव में उछाल आ रहा है.

त्योहारों के सीजन में मिलों द्वारा डिमांड को पूरा करने के लिए क्वालिटी सरसों की जरूरत पड़ती है. बाजार में कम मिल रही है. इसी के चलते तेल मिल सरसों की कीमतों को बढ़ाकर खरीद रहे हैं. किसानों ने माल को स्टॉक करके रखा है उन्हें आवक पर रोजाना कड़ी नजर बनाकर रखने की जरूरत है. इसके अलावा सरसों के बाजार में तेजी आने का दूसरा सबसे बड़ा कारण खाद्य तेलों पर 20 प्रतिशत की आयत ड्यूटी को बढ़ाना है.

सरसों बेचे या रोकें

सरसों के भाव में तेजी आने के बाद भी मंडियो में आवक कमजोर बनी हुई है जिसका साफ तौर पर यह पता चलता है कि किसानों के पास माल कम ही बचा हुआ है. बीते दिन सरसों की 2,70,000 बोरी आवक हुई. किसानों द्वारा अगर खरीद बेचने पर बात करें तो वर्तमान समय में मंडियों में सरसों के भाव काफी अच्छे मिल रहे हैं. अभी के समय सरसों बेचना मुनाफे का सौदा है. आमतौर पर यह भी माना जा सकता है की तेजी भी आ सकती है या मंदी भी इस बात का कभी पता नहीं चलता. परंतु इस बड़ी तेजी को देखते हुए कुछ माल जरूर निकाल देना चाहिए. क्योंकि इतने अच्छे भाव मिल रहे हो तो माल को होल्ड करने की आवश्यकता नहीं है.

मंडी का नाम भाव
जयपुर सरसों 7100/7125 
भरतपुर सरसों 6685
दिल्ली सरसों 6650/6300 
बरवाला सरसों 6250 
खैरथल सरसों 6750
यूपी लाइन सरसों 6650-6800
अदानी बूंदी सरसों 7200
हिसार सरसों 6000/6200
पोरसा सरसों 6175 
गंगापुर सरसों 6880
अदानी अलवर सरसों 7200
एमपी लाइन सरसों 6650-6800
टोंक सरसों 6780
चरखी दादरी सरसों 6725-6675
बीपी आगरा सरसों 7445
सुमेरपुर सरसों  6380
ग्वालियर सरसों 6300-6400
गंगानगर सरसों 6400
मुरैना सरसों 6200
शारदा आगरा सरसों 7500
हिसार सरसों 6000/6200
कोटा सरसों 6685
अलवर सरसों 6800 

डिस्क्लेमर: मंडियो में मांग और माल की क्वालिटी के हिसाब से कीमतों में बदलाव होता रहता है.