Sarso Rate Today: सरसों सीड भाव का बाजार हुआ तेज, मंडियो में 70 से 100 रुपए का उछाल

   Follow Us On   follow Us on
Sarso Rate Today: सरसों सीड भाव का बाजार हुआ तेज, मंडियो में 70 से 100 रुपए का उछाल

Sarso Rate Today: सरसों का बाजार आजकल थोड़ा तेजी पर चल रहा है. शुक्रवार (12 दिसंबर) को नोहर मंडी में सरसों का भाव 30 रुपए तेज हुआ. दूसरी और सिरसा मंडी में भी सरसों के भाव में 100 रुपए की तेजी आई. राजस्थान हरियाणा के अलावा मध्य प्रदेश की ब्यावरा मंडी में भी सरसों के भाव 70 रुपए तेज हो गए. इस सप्ताह लगातार सरसों का बाजार बढ़ते क्रम में चल रहा है. सरसों तेल की कीमतों में तेजी रहने की वजह से सरसों में भी मामूली उछाल आया है. हम आपको हरियाणा राजस्थान और मध्य प्रदेश की कुछ प्रमुख मंडियो में सरसों के भाव (Mustard Seed Rate) से अवगत करवाएंगे.

हरियाणा और पंजाब के अलग-अलग क्षेत्र में इस बार सरसों की बिजाई बड़ी पैमाने पर हुई है. कृषि मंत्रालय द्वारा बताए गए आंकड़ों के अनुसार, अब तक 79.88 लाख हेक्टेयर में इसकी बुवाई दर्ज हुई है. जो पिछले साल से 5% ज्यादा है. जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि किसानों का तिलहन फसलों में रुझान बढ़ा है.

मंडी नाम सरसों भाव (रुपए प्रति क्विंटल)
सिरसा मंडी 6650
 ऐलनाबाद मंडी 6550
मेड़ता मंडी 6550
ब्यावरा मंडी 6050
श्योपुर मंडी 6730
पिपरिया मंडी 6102
संगरिया मंडी 6399 से 6459
नोहर मंडी 6100 से 6580
देवली टोंक मंडी 6000 से 6768
जैतसर मंडी 6226
 फलोदी मंडी 6200-6300
आदमपुर मंडी 6824
सिवानी 36 लैब 6200
सिवानी 40 लैब 6850
 मुरैना मंडी 6700
पोरसा मंडी 6525
जयपुर मंडी 7200
भरतपुर मंडी 6675 से 6780
रामगंज मंडी 6100 से 6650
 पीलीबंगा मंडी 6483

Disclaimer : This article has been prepared by an thechopal website author based on research and in-depth information. It is 100% original and human-generated content.