The Chopal

कॉटन भाव में फिर आया जबरदस्त उछाल, उत्तर भारत में दुबारा तेजी की यह है बड़ी वजह,

The Chopal, Haryana-Rajasthan Tremendous Jump Cotton Price Again : अंतरराष्ट्रीय बाजार में चीन कॉटन और चीन योर्न मे अच्छा सुधार होने के बाद भारत के कॉटन घरेलू बाजार में आज जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. उतर भारत की मंडियो में भाव अधिकतम 8900 को छुता दिखाई दिया. इन मंडियो में कॉटन की आवक वीरवार को
   Follow Us On   follow Us on
कॉटन भाव में फिर आया जबरदस्त उछाल, उत्तर भारत में दुबारा तेजी की यह है बड़ी वजह,

The Chopal, Haryana-Rajasthan

Tremendous Jump Cotton Price Again : अंतरराष्ट्रीय बाजार में चीन कॉटन और चीन योर्न मे अच्छा सुधार होने के बाद भारत के कॉटन घरेलू बाजार में आज जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. उतर भारत की मंडियो में भाव अधिकतम 8900 को छुता दिखाई दिया. इन मंडियो में कॉटन की आवक वीरवार को लगभग 28 से 30 हजार गाँठो की रही. राजस्थान की हनुमानगढ़ की मंडी में नरमा 8950 गोलुवाला में 9039, गंगानगर में 8971 और रायसिंहनगर में 8917 के स्तर पर कारोबार देखा गया. जबकि हरियाणा और पंजाब की अधिकतर मंडियो में भाव 8600 के आसपास देखे गए. अबोहर मंडी के भाव 8500 के आसपास के स्तर पर थे.

कॉटन बाजार मे हल्का सा जोश देखा

देश की विश्वसनीय एग्रो कमोडिटी एजेंसी स्मार्ट इनफो के अनुसार वीरवार को गुजरात में 45 हजार गाँठो की आवक हुई और यहा भाव 1400 से 1700 के बीच कारोबार करते देखा गया जो लगभग 2-3 दिन से टिका दिखाई दे रहा है. मध्य पर्देश मे कुल 15 हजार गाँठो की आवक के साथ कपास का 6 हजार से 8500 बना हुआ है, यहा भी टिका दिखाई दे रहा है. एजेंसी के अनुसार कर्नाटक मे आज कॉटन बाजार मे हल्का सा जोश देखा गया और यहा कपास का भाव 6500 से 8400 और बेस्ट क्वालिटी कपास का भाव 8700 से 9400 के स्तर पर कारोबार करता देखा गया. तेलंगाना के आदिलाबाद में कपास का भाव 7950 से 7980 के बीच देखा गया जबकि वारंगल में कपास का भाव 7000 से 8060 के बीच बना रहा.

कॉटन भाव में फिर आया जबरदस्त उछाल, उत्तर भारत में दुबारा तेजी की यह है बड़ी वजह,कॉटन कीमतों में उछाल की वजह

कॉटन बाजार के जानकारों का कहना है कि कोरोना के नये वेरियंट ओमिक्रोन को लेकर स्पेसलिस्ट लोगो की जो राय आ रही है और कहा जा रहा है कि इस वेरियंट मे डेथ रेट न्यूनतम स्तर पर है. इसलिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में मामूली सुधार देखा गया है. हालांकि देशभर की मंडियो में कॉटन की आवक में और गिरावट हुई है. 55 हजार गाँठो की प्रतिदिन आवक दर्ज करने वाला महाराष्ट्र 45 गाँठो पर आ गया है.

अकेले मध्य भारत मे इस सीजन में पिछले साल पोने दो लाख गाँठो की आवक हो रही थी जो इस साल 1.05 लाख गाँठो के आवक के स्तर पर आ गई है. देश की अन्य मंडियो में कॉटन की देनिक आवक मे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. विशेषज्ञों के अनुसार कॉटन के कुल उत्पादन मे बढ़ी कमी की आशंका को देखते हुए बाजार आगे और तेजी की और बढ़ता हुआ दिखाई दे सकता है. tremendous jump cotton price again

अबतक के ताज़ा मंडी भाव 17 दिसंबर 2021,