The Chopal

MP की मंडियो में इस वैरायटी का गेहूं बिका 4380 रुपए, चना भाव में भी उछाल

मध्य प्रदेश की विदिशा मंडी में चना के भाव में इन दिनों लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. आइये जानिए अन्य भाव
   Follow Us On   follow Us on
MP की मंडियो में इस वैरायटी का गेहूं बिका 4380 रुपए, चना भाव में भी उछाल

The Chopal , MP : मध्य प्रदेश की मंडियो में अब चने की आवक जोर पकड़ रही है. विदिशा मंडी में किसान बड़ी तादाद में चना की फसल बेचने के लिए ट्रैक्टर ट्राली लेकर पहुंचे. मध्य प्रदेश में गेहूं कटाई सीजन भी अब अंतिम चरण में चल रहा है. कई किसान तो देर रात भी अपनी फसल बेचने के लिए मंडी में पहुंच चुके थे. विदिशा मंडी पांच दिनों की छुट्टियों के बाद शुक्रवार को खुली.

चना 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल

मंडी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 65000 बोरी फसलों की आवक देखने को मिली. एक किसान ने बताया कि वह चने की फसल लेकर मंडी में पहुंचे थे. उनका चना 5800 रूपए प्रति क्विंटल बिका. किसानों को चने के अच्छे भाव मिलने से उनके चेहरे पर खुशी देखने को मिली. वहीं चना मंडी में टॉप ₹6000 प्रति क्विंटल बिका. अधिकतम भाव शरबती गेहूं 4380 रुपए, 1533 गेहूं 3300 रुपए और चना 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल बिके. 

चने की फसल बेचने आए एक अन्य किस ने बताया कि मंडी में भारी भीड़ है. कई दिनों की छुट्टियों की वजह से किसान अब एक साथ अपनी फसल बेचने के लिए मंडी में पहुंच रहें हैं. जिसके कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. किसानों ने बताया कि व्यापारी एक साथ कई ट्राली माल खरीद लेते हैं. लेकिन तोल के लिए एक कांटा लगा रखा है. जिसके कारण किसानों को लंबे समय तक अपनी फसल बेचने के लिए इंतजार करना पड़ता है. हालांकि उन्होंने बताया कि इस साल चने के भाव अच्छे मिल रहे हैं

News Hub