Wheat Price Record: गेहूं की इस खास किस्म ने बनाया नया रिकॉर्ड, 8131 रुपए प्रति किवंटल बिका

   Follow Us On   follow Us on
Sharbati Wheat Price Record:

Sharbati Wheat Price Record: भारत में एक गेहूं की किस्म खास पहचान रखती है. जानकारी बता दें की मध्य प्रदेश के सीहोर की खास पहचान बन चुके शरबती गेहूं ने एतिहासिक रिकॉर्ड बना डाला. पूरे मध्य प्रदेश में सबसे महंगा शरबती गेहूं सीहोर में बिका है. मध्य प्रदेश की आष्टा कृषि उपज मंडी में व्यापारी ने किसान से 8131 रुपए प्रति क्विंटल के भाव में शरबती गेहूं खरीदा है. इससे पहले शरबती गेहूं इतना महंगा नहीं बिका था. किसान को इतना ज्यादा भाव मिला यह देखकर हर जगह चर्चा का विष्य बन गया है.

बता दें की इतिहास में पहली बार किसी किसान ने शरबती गेहूं 8131 रुपए प्रति क्विंटल पर बेचा. आष्टा मंडी में रेशला के किसान उत्तम सिंह से 13 क्विंटल गेहूं श्रीनाथ ट्रेडर्स ने खरीदा है. व्यापारी ने बताया की आज तक कभी भी इतिहास में शरबती गेहूं इतना महंगा नहीं बिका है. 

कम पानी, कम खाद

किसानों की मानें तो गेहूं में शरबती एक ऐसी किस्म है, जिसमें कम पानी और न के बराबर खाद की जरूरत होती है। तमिलनाडु, गुजरात, चेन्नई, मुंबई, हैदराबाद, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश की कई बड़ी कंपनी इसे अपने ब्रांड नेम के साथ जैविक गेहूं के रूप में निर्यात करती है.

Also Read: मंडी भाव 30 मार्च 2023: गेहूं, जौ, नरमा, ग्वार, सरसों समेत अन्य फसलों का ताज़ा मंडी भाव जानिए