The Chopal

UP में योगी सरकार ने गेहूं की एमएसपी में की बढ़ोतरी, किसानों को मिलेगा बंपर फायदा

UP Farmer Good News : उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी है। योगी सरकार ने इस बार गेंहू समर्थन मूल्य में 150 रुपये बढ़ोत्तरी की है। सरकार के इस फैसले के बाद गेंहू खरीद प्रक्रिया की तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं। इसको लेकर क्रय केंद्र निर्धारण, किसान पंजीयन सहित अन्य कागजी कार्य युध्दस्तर पर चल रहे हैं।

   Follow Us On   follow Us on
UP में योगी सरकार ने गेहूं की एमएसपी में की बढ़ोतरी, किसानों को मिलेगा बंपर फायदा

Yogi Sarkar Gift : उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी है। योगी सरकार ने इस बार गेंहू समर्थन मूल्य में 150 रुपये बढ़ोत्तरी की है। सरकार के इस फैसले के बाद गेंहू खरीद प्रक्रिया की तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं। इसको लेकर क्रय केंद्र निर्धारण, किसान पंजीयन सहित अन्य कागजी कार्य युध्दस्तर पर चल रहे हैं। शाहजहांपुर में 1 मार्च से शुरू होने वाली गेंहू खरीद के लिए किसान पंजीकरण के लिए पोर्टल खोल दिया गया है। जिसमें अब तक 350 किसानों ने पंजीयन करा लिया है। इस बार गेंहू 2425 प्रति रुपये क्विंटल खरीद जाएगा। पिछले वर्ष 2275 रुपये गेंहू खरीद की गई थी। गेंहू खरीद के लिए क्रय केंद्रों का भी निर्धारण जिला विपणन अधिकारी कार्यालय की ओर से तैयार कर लिया गया है। जिला खरीद अधिकारी को भेज दिया गया है, उम्मीद जताई जा रही है कि इसी सप्ताह क्रय केंद्रों की सूची फाइनल कर दी जाएगी।

पंजीकरण में क्या क्या लगेंगे डाक्यूमेंट्स

किसानों को गेंहू बेचने के लिए अपना पंजीकरण कराने को खसरा, खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक आदि का विवरण पोर्टल पर भरना होगा। जिन लोगों का पहले से पंजीकरण हो रखा है। उनको सिर्फ नवीनीकरण कराना होगा। डिप्टी आरएमओ राकेश मोहन पाण्डेय ने किसानों से अपील कि ज्यादा से ज्यादा गेंहू पंजीयन कराएं। सरकार द्वारा इस बार 150 रुपये प्रति क्विंटल दाम बढ़ाया गया है, इसका लाभ किसान बन्धु उठाएं। पंजीयन आनलाइन जनसेवा केंद्र पर जाकर करा सकते हैं। क्रय केंद्रों के निर्धारण का मंथन चल रहा है। फाइल अनुमोदन को जिला खरीद अधिकारी को गयी है।

पीलीभीत में गेहूं खरीद को लेकर शुरू हुआ किसानों का पंजीकरण

पीलीभीत में मौजूदा समय में धान की सरकारी खरीद चल रही है। यह खरीद 31 जनवरी तक जारी रहेगी। शासने ने गेहूं खरीद को लेकर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। गेहूं खरीद के लिए किसानों पंजीकरण शुरू कर दिया गया है। जिले में संचालित केंद्रों पर किसानों से उनके जमीन संबंधित प्रपत्रों को लेकर पंजीकरण किया जा रहा है। इस पंजीकरण के बाद ही किसान अपना गेहूं सरकारी केंद्र पर बिक्री कर सकेंगे। डीएफएमओ विजय कुमार ने बताया कि धान खरीद को लेकर अब प्रक्रिया तकरीबन अंतिम चरण में है।

औपचारिक रूप से 31 को अधिकृत सूचना रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। गेहूं खरीद को लेकर पंजीकरण की व्यवस्था शुरू कराई गई है। केंद्रों पर मौजूद केंद्र प्रभारी और संबंधित एजेंसी के जिला प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वह केंद्र पर आने वाले किसानों का गेहूं खरीद के लिए पंजीकरण करना शुरू करा दें। इस मामले में कहीं से कोई लापरवाही सामने आती है तो संबंध के कार्रवाई की जाएगी।