Aaj Ka Sarso Mandi bhav: आज का सरसों का मंडी भाव (1 May 2025)

Sarso Mandi bhav: सरसों के भाव में रोजाना फेर बदल देखा जा रहा है. इस सप्ताह पिछले दो से तीन दिनों के दौरान सरसों के भाव में तेजी का सिलसिला जारी है. हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश की कृषि उपज मंडियो में दैनिक आवक अब सिमटने लगी है. माना जा रहा है कि जिसके चलते भाव में मामूली तेजी आ रही है. सीजन बीत जाने के बाद सरसों का मंडियो में पहुंचना अब धीरे-धीरे कम होने लगा है. परंतु अभी कई ऐसे किसान है जो माल को स्टॉक करके रखते हैं.
किसानों को इस बार अनुमान था की सरसों का भाव 6000 से 6500 के बीच होगा. हालांकि जयपुर मंडी में सरसों लगातार 6000 से ऊपर बिक रही है. परंतु हरियाणा की मंडियो में भाव 6000 से नीचे चल रहे हैं. सरसों के भाव में तेजी आना मांग और खाद्य तेल की खपत पर निर्भर करता है. परंतु इस सप्ताह भाव में मामूली तेजी आने से किसानों के चेहरे पर थोड़ी रौनक लौटने लगी है. इस लेख में हम आपको राजस्थान मध्य प्रदेश और हरियाणा की कृषि उपज मंडियो में सरसों का ताजा भाव बताएंगे,
सरसों मंडी भाव ( रुपए प्रति क्विंटल)
जयपुर मंडी सरसों 6250 से 6275 रुपए
भरतपुर सरसों 5920 रुपए
दिल्ली 42% कंडीशन सरसों 6100 रुपए
बरवाला सरसों 5700 से 5725 रुपए
हिसार सरसों 5900 रुपए
टोंक सरसों 5955 रुपए
निवाई सरसों 5975 रुपए
सिवानी मंडी सरसों 5925 रुपए
नंद बाई मंडी सरसों 5920 रुपए
खैरथल मंडी 5920 रुपए
अलवर मंडी 5950 रुपए
ग्वालियर मंडी सरसों 5800 से 6100 रुपए
गंगापुर मंडी सरसों 5950 रुपए
अलीगढ़ सरसों 6050 रुपए
सुमेरपुर मंडी सरसों 5600 से 5700 रुपए
सुमेरपुर 42% कंडीशन सरसों 6080 रुपए
मुरैना मंडी सरसों 6000 रुपए
पोरसा मंडी सरसों 5875 रुपए
श्री गंगानगर मंडी सरसों 5650 रुपए
चरखी दादरी मंडी सरसों 6080 रुपए
हिसार मंडी सरसों 5600 से 5700 रुपए
आदमपुर मंडी लैब 42.35 सरसों 5870 रुपए
नोहर मंडी सरसों 5400 से 5830 रुपए
सिरसा मंडी सरसों 5300 से 5700 रुपए
डिस्क्लेमर: इस लेख में बताई जा रहे भाव विभिन्न व्यापारियों एवं स्रोतों से प्राप्त किए हैं. माल की क्वालिटीज के हिसाब से भाव में सुबह से शाम तक फेर बदल होता रहता है.