आज रात बारिश के आसार, आगामी 4 दिनों तक रहेगा ऐसा मौसम, देखें मौसम विभाग की ताज़ा अपडेट

The Chopal , Haryana
Mosam Update : हरियाणा प्रदेश में रात को मानसूनी हवाएं में दाखिल हो सकती हैं जिससे बारिश के आसार है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो प्रदेश में कुछ स्थानों पर रात्रि के समय बारिश होने के आसार है. भारत मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो 11 एवं 12 जुलाई को मानसून हरियाणा के कई शहरों को कवर करेगा. इससे कई क्षेत्रों में बारिश होने के आसार है.

आमजन गर्मी और उमस के कारण काफी परेशान हैं. और प्रदेश में बिजली की खपत रिकॉर्ड तोड़ रही है. यही कारण है कि दिन का तापमान सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं रात्रि तापमान में भी बढ़ोतरी हो रही है. मगर आने वाले 3 से 4 दिनों में मौसम सुहाना हो जाएगाा और बारिश गर्मी से राहत देने का काम करेगी.
फिलहाल अधिक सक्रिय नहीं है मानूसन
बता दें की मानसून की बारिश 10 से 12 जुलाई तक ही होने के आसार नजर आ रहे हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो मानसून तो आ रहा है मगर अधिक सक्रिय हवाएं न होने के कारण 3 दिन ही बारिश के आसार हैं. गौरतलब है कि प्रदेश में 12 फीसद कम बारिश हुई है. इस बार मानसून से अधिक बरसने की संभावना भी कम है. अगर इसके साथ ही मानसूनी हवाओं को हरियाणा को कवर करने में समय रहेगा. पहले मानसून हरियाणा के उत्तरी क्षेत्र में पहुंचेगा. इसके साथ बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाएं भी मानसून में काफी रोल निभाएंगी. Mosam Update
किसान करें यह उपाय,
किसानों को कुछ छोटे-छोटे उपाय करने की आवश्यकता है. इसमें खरीफ फसलों, सब्जियों व फलदार पौधों में यदि आवश्यक हो तभी सिंचाई करें. अगले तीन दिनों में यदि पानी उपलब्ध हो तो धान की पौध की रोपाई सुबह व सांय ही करे तथा बारिश आने पर पौध की रोपाई जारी रखें. नरमा कपास व अन्य फसलों में स्प्रे करते समय बदलते मौसम का ध्यान अवश्य रखें. वहीं ग्वार बाजरा आदि फसलों की बिजाई के लिए उत्तम किस्मों के प्रमाणित बीजों का प्रबंध करे तथा खेतों को तैयार करे ताकि अच्छी बारिश होने पर बिजाई की जा सके.