The Chopal

क्या ऐसे अच्छे दिन चाहिए थे देशवासियों को : नताशा शर्मा

The Chopal , New Delhi Natasha Sharma : मोदी जी के न्यू इंडिया के विकास और स्मार्ट सीटियों सहित बदहाली असुरक्षा की आज देश के हालात किसी से छुपे हुए नही है, कि देश की कानून व्यवस्था कितनी कमजोर होती जा रही है आये दिन देश मे अपराधी अपराधो को अंजाम देकर खुले आम घूम
   Follow Us On   follow Us on
क्या ऐसे अच्छे दिन चाहिए थे देशवासियों को : नताशा शर्मा

The Chopal , New Delhi

Natasha Sharma : मोदी जी के न्यू इंडिया के विकास और स्मार्ट सीटियों सहित बदहाली असुरक्षा की आज देश के हालात किसी से छुपे हुए नही है, कि देश की कानून व्यवस्था कितनी कमजोर होती जा रही है आये दिन देश मे अपराधी अपराधो को अंजाम देकर खुले आम घूम रहे है- नताशा शर्मा

नत्ताशा शर्मा ने कहा देश में आये दिन महिलाओं पर अन्याय अत्याचार और बलात्कारों की सँख्या बढ़ती जा रही है,यहां तक कि बेखोफ दरिंदो द्वारा मासूम बच्चियों को भी नही बख्शा जा रहा और गिद्ध द्वारा उन्हें भी नोचा जा रहा है, नत्ताशा ने निशाना दागते हुए पूछा क्या यही है मोदी जी का न्यू इंडिया ? क्यों प्रधानमंत्री जी महिलाओं की सुरक्षा का ख्याल नही रखते और क्यों बलात्कार जैसे गम्भीर अपराध पर कोई कड़ा कानून नही बनाते या फिर यू कहे तो प्रधानमंत्री जी को सिर्फ प्रचार भाषण रैलियों और सत्ता से ही मतलब है महिलाओं के प्रति उनके ह्रदय में बिल्कुल दर्द नही आखिर इस सरकार में न महिला सुरक्षित है न मासूम बच्चियां.

क्या ऐसे अच्छे दिन चाहिए थे देशवासियों को : नताशा शर्मासरकार आज महंगाई पर बोलेने से क्यो कतरा रही

उन्होंने कहा की वही महंगाई कम करने का नारा देकर 1 पैसा किसी चीज का भाव बढ़ने पर सड़को पर आंदोलन कर जनता को गुमराह कर उनसे वोट बटोरलेने वाली सरकार आज महंगाई पर बोलेने से क्यो कतरा रही है? आज पेट्रोल डीजल से लेकर दाल चावल आटा सब्जी तेल गैस हर चीज के भाव दुगुने हो गए है,

नत्ताशा शर्मा ने कहा गरीब मजदुर त्रस्त है आमजन के जीना दुश्वार हो चुका है लेकिन सरकार को सिर्फ उधोगपतियों का ख्याल है, उनके बिजनेस में कोई कमी नही आने देगी सरकार बाकी गरीब मजदुर मरता है तो मरने दो, इस बेरहम तानाशाह सरकार को कोई फर्क नही पड़ता आखिर देश की जनता का दुर्भाग्य है कि देश की जनता ने एक नाकाम और बेकार सरकार चुनी और आज वोट देकर सत्ता देनेवाले जनता को ही दर्द देने का काम किया है इस सरकार ने कोरोना काल में बैठे एक भी नुमाइंदे ने अपना फर्ज नही निभाया.

वहीं उन्होंने कहा की इस सरकार की नाकामी की वजह से हजारों जाने गई गरीब मजदूर घर से बेघर हो गए और सरकार एयरकंडीशनर मे आराम फ़रमाकर अपनी जिम्मेदारी से भाग रही थी. देश की जनता निश्चित तौर पे आने वाले समय में इसका जवाब वोट के माध्यम से सरकार को ज़रूर देगी. Natasha Sharma

बड़ी खबर – हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर रद्द, HSSC नें जारी किया नोटिस