बाइडेन ने पत्रकार से की अभद्रता
Jan 25, 2022, 11:32 IST

विदेश| अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है । इस वीडियो में बाइडेन एक पत्रकार के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करते दिख रहे हैं। जिसे ट्वीटर पर शेयर किया गया है।
बता दें बाइडेन ने इस वीडियो में फॉक्स न्यूज के एक पत्रकार के लिए अभद्र भाषा का उपयोग किया है। जानकारी के मुताबिक पत्रकार पीटर डॉकयी ने बाइडेन से मुद्रास्फीति पर एक सवाल किया जिससे वह भड़क उठे और उन्होंने पत्रकार के सवाल का जवाब अभद्रता से दिया।
देखे यह वीडियो जिसमे बाइडेन ने पत्रकार के साथ की अभद्रता:-
Democrats: Donald Trump’s attacks on the press are an attack on the First Amendment.
— Lauren Boebert (@laurenboebert) January 24, 2022
Joe Biden to Peter Doocy: “What a stupid son of a b*tch.”
Democrats: *silence* pic.twitter.com/csPv2yjNPb