The Chopal

जानिए क्या है UIDAI की ये खास सुविधा ,अपने मोबाइल से ही निपटाएं आधार से जुड़ी ये 35 सेवाएं ?

दिल्ली. आधार नंबर आज के समय में सभी के लिए बहुत ही जरूरी है, लेकिन अब से आपको आधार कार्ड को अपने साथ में रखने की जरूरत नहीं है. UIDAI की ओर से आप Maadhar ऐप जारी किया गया है. जिसके बाद अब आप अपने सारे काम मोबाइल के जरिए ही कर सकते हैं. इसके
   Follow Us On   follow Us on
जानिए क्या है UIDAI की ये खास सुविधा ,अपने मोबाइल से ही निपटाएं आधार से जुड़ी ये 35 सेवाएं ?

दिल्ली. आधार नंबर आज के समय में सभी के लिए बहुत ही जरूरी है, लेकिन अब से आपको आधार कार्ड को अपने साथ में रखने की जरूरत नहीं है. UIDAI की ओर से आप  Maadhar ऐप जारी किया गया है. जिसके बाद अब आप अपने सारे काम मोबाइल के जरिए ही कर सकते हैं. इसके साथ ही आपको आधार की हार्ड कॉपी साथ में रखने की जरूरत नहीं है. बता दें इस ऐप में आपको 35 सेवाएं दी जाती है. UIDAI ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है.

UIDAI ने ट्वीट में लिखा है कि अपने स्मार्टफोन पर 35 से अधिक आधार सेवाएं जैसे डाउनलोड ई-आधार, अपडेट स्टेटस, आधार केंद्र का पता, आधार रिप्रिंट ऑर्डर, एड्रेस अपडेशन, ऑफलाइन ई-केवाईसी डाउनलोड, स्कैन क्यूआर कोड, वेरिफाई आधार, वेरिफाई मेल, retrieve यूआईडी रिट्राइव, एड्रेस वैलिडेशन रिक्वेस्ट जैसे फीचर्स मिलते है.

इस बैंक में आपका अकाउंट है तो 6 महीने तक नहीं निकाल पाएंगे पैसा, RBI ने लगाई रोक, जानिए ख़बर

एंड्रायड यूजर्स Maadharapp  को इस लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=in.gov.uidai.mAadhaarPlus&hl=en_IN से डाउनलोड कर सकते हैं.

इसके अलावा IOS यूजर्स इस ऐप को https://apps.apple.com/in/app/maadhaar/id1435469474 लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं.

इस ऐप में आपको 12 अलग-अलग भाषाओं में सुविधा मिलती है. इसमें हिंदी और अंग्रेजी के अलावा आपको असमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में भी सुविधा मिलती है.