The Chopal

दुल्हन को देख वरमाला स्टेज पर दूल्हा हुआ बेहोश, लड़की पक्ष ने बारात को बनाया बंधक,

बेगूसराय -दूल्हा दुल्हन के घर बारात लेकर पहुंचा और दुल्हन पक्ष द्वारा बरातियों का जोरदार स्वागत हुआ लेकिन जैसे ही दूल्हा और दुल्हन वरमाला की रस्म के लिए स्टेज पर चड़े अचानक दुल्हन से नजर मिलते ही दूल्हा बेहोश हो गया . जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला बेगूसराय का है .दूल्हे के अचानक बेहोश
   Follow Us On   follow Us on
दुल्हन को देख वरमाला स्टेज पर दूल्हा हुआ बेहोश, लड़की पक्ष ने बारात को बनाया बंधक,

बेगूसराय -दूल्हा दुल्हन के घर बारात लेकर पहुंचा और दुल्हन पक्ष द्वारा बरातियों का जोरदार स्वागत हुआ लेकिन जैसे ही दूल्हा और दुल्हन वरमाला की रस्म के लिए स्टेज पर चड़े अचानक दुल्हन से नजर मिलते ही दूल्हा बेहोश हो गया . जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला बेगूसराय का है .दूल्हे के अचानक बेहोश हो जाने पर गाँव वाले गुस्सा हो गए और उन्होंने शादी बीच मे ही रोक कर दूल्हे के परिवार वालों सहित सारी बारात को बंधक बना लिया . यह हाई वोल्टेज ड्रामा पूरी रात देखने को मिला . जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के हथौड़ी कोठी थाना के राहटौली गांव बारात आई थी.

दुल्हन को देख वरमाला स्टेज पर दूल्हा हुआ बेहोश, लड़की पक्ष ने बारात को बनाया बंधक,जानकारी अनुसार बता दे कि गाँव बाड़ा निवासी स्वर्गीय विजय कुमार सहनी के लड़के सौरव कुमार की शादी राहटौली गाँव के निवासी राजेश सहनी की लड़की से होने वाली थी . दूल्हे के चाचा प्रकाश सहनी ने बताया कि बारात में लगभग 120 लोग शामिल होने आए हुए थे और वरमाला के मंच पर ही दूल्हा अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा . जिसके बाद दूल्हे को मिर्गी का दौरा आने की बात कहते हुए लड़की वाले गुस्सा हो गए. लड़की वालों ने बारात के साथ मारपीट के साथ साथ वाहनों की तोड़ फोड़ की . इसके साथ साथ ग्रामीणों ने लगभग तीन दर्जन बरातियों को पंचायत भवन में बंधक बना लिया. दुल्हन पक्ष ने हर्जाने के रूप में 13.50 लाख रुपये के तुरंत भुगतान की मांग की थी . समस्तीपुर जिले के हथौड़ी कोठी थानाध्यक्ष दिल कुमार भारती ने भी घटना की जानकारी मिलने की पुष्टि की है।

इस राज्य में कोरोना हुआ बेकाबू, लग सकता है दुबारा से लॉकडाउन, तेजी से बढ़ रहे केस,