The Chopal

धान का बढ़ा MSP आठ सालों में सिर्फ 48% वृद्धि, देखें कपास, बाजरे एमएसपी बढ़ोतरी की जानकारी,

केंद्र सरकार ने धान का एमएसपी 72 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाया है. इसे 1868 रु. से बढ़ाकर 1940 रु. प्रति क्विंटल किया है. वहीं बाजरे पर 100 रुपए और कपास पर 211 रुपए बढ़ाया है. केंद्र सरकार की 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने की योजना है, परंतु बता दें की खरीफ सीजन की
   Follow Us On   follow Us on
धान का बढ़ा MSP आठ सालों में सिर्फ 48% वृद्धि, देखें कपास, बाजरे एमएसपी बढ़ोतरी की जानकारी,

केंद्र सरकार ने धान का एमएसपी 72 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाया है. इसे 1868 रु. से बढ़ाकर 1940 रु. प्रति क्विंटल किया है. वहीं बाजरे पर 100 रुपए और कपास पर 211 रुपए बढ़ाया है. केंद्र सरकार की 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने की योजना है, परंतु बता दें की खरीफ सीजन की मुख्य फसल धान पर पिछले आठ साल में एमएसपी 48 प्रतिशत ही बढ़ा है. 2013 में यह 1310 रु. प्रति क्विंटल था. अब 1940 रु. हुआ है.

धान का बढ़ा MSP आठ सालों में सिर्फ 48% वृद्धि, देखें कपास, बाजरे एमएसपी बढ़ोतरी की जानकारी,
धान की फसल

वहीं जानकारी बता दें की कपास का एमएसपी 211 रु. बढ़ाया है. यह 5515 से बढ़ाकर 5726 रु. प्रति क्विंटल किया है. कपास का एमएसपी 8 साल में 54 प्रतिशत तक बढ़ा है. बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में 2021-22 के लिए खरीफ फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने का फैसला लिया गया.

बता दें की केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इसकी जानकारी दी. कृषि मंत्री ने कहा कि खरीफ फसलों पर 50 फीसदी तक एमएसपी बढ़ाया गया है. बाजरे पर एमएसपी 100 रुपए बढ़ाया है. यह 2150 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2250 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है.

पहलवान सुशील कुमार ने सागर धनखड़ को क्यों मारा सामने आई पूरी सच्चाई, देखें

यह क्लिक करें– हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे ताज़ा खबर WhatsApp ग्रुप में जुड़े!