पेट्रोल-डीजल हो सकता है सस्ता, केंद्र सरकार ने बुलाई अहम बैठक
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लंबे समय से आए दिन रुक रूककर बढ़ोतरी जारी है. लंबे समय से बढ़ रही कीमतों के चलते आम आदमी पर महंगाई की तगड़ी मार पड़ रही है. देश के कई शहरों में पेट्रोल के भाव 100 रुपये प्रति लीटर के पार चला गया है. ज्यादातर राज्यों
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लंबे समय से आए दिन रुक रूककर बढ़ोतरी जारी है. लंबे समय से बढ़ रही कीमतों के चलते आम आदमी पर महंगाई की तगड़ी मार पड़ रही है. देश के कई शहरों में पेट्रोल के भाव 100 रुपये प्रति लीटर के पार चला गया है. ज्यादातर राज्यों में पेट्रोल और डीजल रिकॉर्ड हाई पर हैं.
कोरोना की चुनौतियों के बीच तेल की बढ़ रही कीमतों को लेकर सरकार की भी आलोचना तेज हो गई है. इस बीच पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर आज सुबह 11 बजे सरकार ने पार्लियामेंट स्टैंडिंग कमेटी की अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक में तेल कंपनियों के अधिकारी भी शामिल होंगे.
बता दें की पार्लियामेंट स्टैंडिंग कमिटी ने आज होने वाली इस अहम बैठक में पेट्रोलियम मंत्रालय, IOC, BPCL और HPCL के अधिकारियों को बुलाया है. बैठक में पेट्रोल और डीजल के मौजूदा दाम एवं मार्केटिंग के मामले पर जानकारी मांगी जाएगी. यह खास बैठक पेट्रोलियम व नेचुरल गैस मामलों की स्टैंडिंग कमेटी की होगी. नेचुरल गैस की मौजूदा प्राइसिंग-मार्केटिंग के मुद्दे पर भी जानकारी मांगी जाएगी. साथ ही बैठक में GAIL के अधिकारियों को भी बुलाया गया है.
जानकारी बता दें कि 4 मई के बाद से ही देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तेल कंपनियां लगातार बढ़ोत्तरी कर रही हैं. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के कुछ शहरों व टाउन एरिया में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गया है. यहां तक की राजस्थान में डीजल भी 100 रुपए के पार चला गया है.