The Chopal

हरियाणा के नामी बदमाश सुरेन्द्र उर्फ चीकू को पुलिस ने धर-दबोचा , जानिए पूरी खबर

हरियाणा के कुख्यात बदमाश सुरेन्द्र उर्फ चीकू को आज हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है . शनिवार सुबह पुलिस को मोहनपुर मे गैंगस्टर के घर पर हथियारों की खेप की सूचना मिली थी ,जिसके चलते आज सुबह छापे मारी मे हरियाणा का नामी गैंगस्टर सुरेन्द्र उर्फ चीकू पकड़ा गया . चीकू के घर पर
   Follow Us On   follow Us on
हरियाणा के नामी बदमाश सुरेन्द्र उर्फ चीकू को पुलिस ने धर-दबोचा , जानिए पूरी खबर

हरियाणा के कुख्यात बदमाश सुरेन्द्र उर्फ चीकू को आज हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है . शनिवार सुबह पुलिस को मोहनपुर मे गैंगस्टर के घर पर हथियारों की खेप की सूचना मिली थी ,जिसके चलते आज सुबह छापे मारी मे हरियाणा का नामी गैंगस्टर सुरेन्द्र उर्फ चीकू पकड़ा गया . चीकू के घर पर क्या-क्या मिला है इसकी जानकारी अभी तक पुलिस ने नहीं दी है . पुलिस अभी उससे पूछताछ करेगी .

हरियाणा के नामी बदमाश सुरेन्द्र उर्फ चीकू को पुलिस ने धर-दबोचा , जानिए पूरी खबरपुलिस ने आज सुबह सुरेन्द्र उर्फ चीकू के किलेनुमा घर पर छापेमारी की . छापे मारी की सूचना किसी भी पुलिस कर्मी को नहीं दी गई और अधिकारियों द्वरा गोपनीय तरीके भरी पुलिस बाल के साथ चीकू के घर की घेरा बंदी कर ली गई . पुलिस ने हथियारों की खेप की सूचना के आधार पर पूरी प्लानिंग के साथ छापेमारी की . कुछ समय क्षेत्र मे अफरा -तफरी का महोल बना रहा .

पुलिस छापेमारी की सूचना लीक होने से बचाने के लिए छापेमारी की जगह का नाम टीम से गुप्त रखा गया था . भरी पुलिस बल ने छापा मार घर की तलाशी शुरू कर दी . बता दे कि घर के एक कमरे मे ताला लगा हुआ था ,जिसकी चाबी परिजनों ने नहीं दी . अभी तक पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी है की छापेमारी के दोरान चीकू के घर क्या मिला है . चीकू से पूछताछ के पुलिस मामले का खुलासा करेगी .

इधर ,चीकू की माँ ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमने वर्ष 2006 में ही सुरेंद्र उर्फ चीकू को घर से बेदखल कर दिया था, फिर आज पुलिस परिजनों को सुबह 2 घंटे से क्यों परेशान किया है .
जैसा की सभी की पता है कि जिले में चीकू गैंग व डाक्टर गैंग के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही है. बीते दिनों पहले अटेली थाना में चीकू के खिलाफ एक मुकदमा भी दर्ज हुआ था,मुकदमे मे जान से मारने की धमकी देने और जबरदस्ती जमीन लेने जैसे अनेक आरोप लगाए गए थे .

नकली महिला पुलिस बनकर लोगों के काटती रही मास्क के चालान, अन्य महिला की सूझबुझ से पकड़ी गई,