The Chopal

पुराने नेताओं की के दम पर राजनीति में अपनी धमक वापस पाना चाहती है कांग्रेस

   Follow Us On   follow Us on
Congress
The Chopal
राजनीति| पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में चार राज्यों में भाजपा और एक राज्य में आम आदमी पार्टी का बोलबाला हुआ। वही कांग्रेस को इन पांचों राज्यों में करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद कांग्रेस में काफी फेरबदल देंखने को मिले। युवा नेताओं के हाथों के ध्वस्त हुई कांग्रेस ने पुनः अपनी बागडोर अनुभवी नेताओं के हाथों में सौंपने का निर्णय लिया है।
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने पार्टी में बड़ा फेरबदल किया है और अब पार्टी में एक बार पुनः पुराने और अनुभवी नेताओं का सिक्का चलेगा। बता दें लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान पुराने नेता या तो पार्टी छोड़ गए या फिर साइड लाइन कर दिए गए थे। लेकिन पार्टी के एक नेता की ओर से ऐसे 30 नेताओं की सूची जारी की गई है जो अब पार्टी का हिस्सा नहीं। इस सूची को देखकर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी अब पुनः पुराने हाँथो में जा रही है। 
वही खबर यह भी है कि पार्टी प्रदेश में सांगठनिक रणनीति बदलने पर विचार कर रही है, जिन नेताओं को पिछले दिनों निष्कासित किया गया था, उनमें से कई नेताओं को वापस लेने पर मंथन शुरू हो चुका है। बशर्ते इन नेताओं ने गांधी-नेहरू परिवार पर सीधे बड़े हमले न किए हों। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी पर वरिष्ठ अनुभवी नेता को बैठाने पर सहमति भी बन चुकी है।
News Hub