The Chopal

देश मे इस समय भाईचारे की सख्त जरूरत:- राहुल गांधी

   Follow Us On   follow Us on
Rahul Gandhi

दिल्ली| कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आय दिन अपने बयान को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। यह हमेशा ही सरकार की बेतुकी नीतियों पर कटाक्ष करते और आम जनता के मुद्दों को उठाते नजर आते हैं। अब इस बीच राहुल गांधी ने 12 वीं सदी के नायक रहे महान समाजसुधारक बसवेश्वर की शिक्षा को याद करते हुए कहा कि देश को इस समय भाईचारा सीखने और नफरत मिटाने की सख्त आवश्यकता है। 

उन्होंने तुमकुरू में सिद्धगंगा मठ के शिवकुमार स्वामीजी को श्रद्धांजलि देने के बाद अपने संबोधन में कहा की अपने ठीक वही शिक्षा दी जो बसवेश्वर ने हम सब को सिखाई थी। जैसे बसवेश्वर ने सबको एक जुट रखने के लिए कहा था कि हम सबको भाईचारे के साथ रहना है और जाति धर्म से ऊपर उठकर आना है। 
जानकारी के लिए बता दें आज यानी एक अप्रैल को संत शिवकुमार स्वामीजी की 115वीं जयंती है। बसवेश्वर 12वीं शताब्दी के समाज सुधारक थे, जिन्होंने करुणा, प्रेम, और परोपकार के आधार पर लिंगायत संप्रदाय की स्थापना की थी. वह समाज में समानता लाने के पक्षधर थे.
News Hub