गजब! ऑनलाइन करेंगे शादी और Zomato से ऑर्डर होगा घर बैठे मेहमानों का खाना,

Trending News Today : दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस ने सभी को घरों में कैद रख दिया है. कोरोना काल चलते हो रही शादियां सबसे अधिक प्रभावित हो रही हैं. कई राज्यों में शादी को लेकर कोरोना गाइडलाइंस लागू किए गए हैं. जिसके चलते शादियों में आने वाले मेहमानों और रिश्तेदारों की संख्या को एक सीमित लोगों तक ह कर दिया है.
जिसके कारण अब लोग खुद को कोरोना के साथ धीरे-धीरे ढालने की कोशिश करने में लगे हुए हैं. इसका असर ऑनलाइन मीटिंग के साथ ही ऑनलाइन क्लास और वर्क फ्रॉम होम जैसे कामों में काफी देखा जा सकता है. जिससे कोरोना से बढ़ने वाले खतरे को काफी हद तक कम किया जा सके. इस के चलते एक कपल ने अपनी शादी के लिए बड़ा ही खास प्लान बनाया है. जिससे उनकी शादी को अनोखे अंदाज में मनाया जा सके.
ये पढ़ें - 10वीं में थे मात्र 63% अंक अपने कड़े संघर्ष और मेहनत से बनी आईपीएस, जानिए पूरी कहानी
जानकारी अनुसार बता दे कि पश्चिम बंगाल के संदीपन सरकार और अदिति दास 24 जनवरी के दिन शादी करने जा रहे हैं. इसके लिए वह कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए कुल 400 लोगों के साथ अपनी शादी को सेलिब्रेट करते दिखेंगे. यह सुनकर काफी चोंकने वाली बात, क्योंकि 400 लोगों के बीच कोविड प्रोटोकॉल कहां से फॉलो किया जा सकेगा.
संदीपन सरकार और अदिति दास की शादी अब गूगल मीट (Google Meet)के द्वारा होने वाली है. जिसके अनुसार उनके घर पर होने वाली शादी में कुल सौ लोग शामिल होंगे. वहीं Google Meet पर 300 मेहमानों को जोड़ा जाएगा. इसके साथ ही इस नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने वालों को जोमेटो के माध्यम से खाने की डिलीवरी कर दी जाएगी.