The Chopal

हरियाणा के छोटे उद्यमियों के लिए ख़ुशखबरी, 150 प्रोडेक्ट को पूरी दुनिया में पहुंचाएगी सरकार

The Chopal , Chandigarh Government Transport 150 Products : हरियाणा प्रदेश में लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों के लिए बहुत अच्छी खबर है. प्रदेश सरकार ने हरियाणा के उत्पादों की विश्वभर के बाजारों में मार्केटिंग करने का फैसला किया है. खट्टर सरकार हरियाणा के लगभग 150 उत्पादों को पूरी दुनिया के बाजारों में भेजेगी. हरियाणा में
   Follow Us On   follow Us on
हरियाणा के छोटे उद्यमियों के लिए ख़ुशखबरी, 150 प्रोडेक्ट को पूरी दुनिया में पहुंचाएगी सरकार

The Chopal , Chandigarh

Government Transport 150 Products : हरियाणा प्रदेश में लघु एवं सूक्ष्‍म उद्योगों के लिए बहुत अच्छी खबर है. प्रदेश सरकार ने हरियाणा के उत्‍पादों की विश्‍वभर के बाजारों में मार्केटिंग करने का फैसला किया है. खट्टर सरकार हरियाणा के लगभग 150 उत्‍पादों को पूरी दुनिया के बाजारों में भेजेगी.

हरियाणा में हस्तकला व हथकरघा कार्निवाल बेहद शानदार

हरियाणा प्रदेश को उसकी बेहतरीन हस्तकला व हथकरघा कार्निवाल के लिए भी जाना जाता है. जिले फरीदाबाद व गुरुग्राम का आटो उद्योग, कैथल की फिरनी, रोहतक की रेवड़ी व गजक, अंबाला का साइंस उद्योग व यमुनानगर का प्लाईवुड उद्योग ऐसे क्षेत्र हैं, जहां बहुत ज्यादा काम करने की जरूरत है.

हरियाणा ऑटो सेक्टर में बहुत आगे

वही हरियाणा पूरे देश की 67 फीसद कारें बनाता है. 60 फीसद मोटरसाइकिल और 50 फीसद ट्रैक्टर भी हरियाणा में बनते हैं. घरों में इस्तेमाल होने वाले 50 फीसद रेफ्रिजरेटर हरियाणा में हुए निर्माण की देन हैं. बासमती चावल के कुल राष्ट्रीय निर्यात का 60% अकेले हरियाणा प्रदेश से जाता है. नरवाना-हांसी व रतियां की कढ़ाईदार जूतियां पूरे देश में बिकती हैं. जिले सिरसा का किन्नू, हांसी का पेड़ा व हिसार का इस्पात दुनिया में मशहूर है.

सरकार ने अपने राज्य के इन तमाम उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न केवल पहचान दिलाने की योजना तैयार की है, बल्कि इनकी बिक्री के लिए बाजार भी उपलब्ध कराने की योजना तैयार की है. हरियाणा में 140 ब्लाक हैं. हरियाणा सरकार ब्लॉक स्तर पर इस योजना की तैयारी की हुई है.

साथ ही हरियाणा को उसकी बेहतरीन हस्तकला व हथकरघा कार्निवाल के लिए भी जाना जाता है. जिले फरीदाबाद व गुरुग्राम का आटो उद्योग, कैथल की फिरनी, तो वहीं रोहतक की रेवड़ी व गजक, अंबाला का साइंस उद्योग व यमुनानगर का प्लाईवुड उद्योग ऐसे क्षेत्र हैं, जहां बहुत ज्यादा काम करने की जरूरत है.

हरियाणा के छोटे उद्यमियों के लिए ख़ुशखबरी, 150 प्रोडेक्ट को पूरी दुनिया में पहुंचाएगी सरकारहर ब्लाक के हिसाब से कम से कम एक ऐसे प्रोडेक्ट को चिन्हित करेगी

प्रदेश सरकार हर ब्लाक के हिसाब से कम से कम एक ऐसे प्रोडेक्ट को चिन्हित करेगी, जो उस ब्लाक में तैयार होता है या उसकी वहां पहचान है. ऐसे 140 प्रोडेक्ट को चिन्हित करने के बाद सरकार उन्हें हर लिहाज से प्रोत्साहित करेगी. एमएसएमई (MSME) विभाग से जुड़े अधिकारियों को जल्द जमीनी स्तर पर हरेक प्रोडक्ट की पहचान के कर रिपोर्ट देंगे. Government Transport 150 Products

हरियाणा में इस तारीख तक कहीं-कहीं हल्की से तेज बारिश का अनुमान देखें मौसम रिपोर्ट

News Hub