The Chopal

डॉक्टरों ने कर दिया था मृत घोषित, मां की चीख पुकार से बच्चे की अचानक चलने लगी सांसे,

हरियाणा प्रदेश के जिले बहादुरगढ़ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. अभी तक आपने सिर्फ यह फिल्मों में ही देखा होगा. लेकिन वास्तविक में बहादुरगढ़ जिले में एक ऐसा ही चमत्कार हुआ है. एक 6 साल का बच्चा मरकर जिंदा हो गया. मां-बाप उसका शव लेकर घर आ गए थे, परंतु
   Follow Us On   follow Us on
डॉक्टरों ने कर दिया था मृत घोषित, मां की चीख पुकार से बच्चे की अचानक चलने लगी सांसे,

हरियाणा प्रदेश के जिले बहादुरगढ़ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. अभी तक आपने सिर्फ यह फिल्मों में ही देखा होगा. लेकिन वास्तविक में बहादुरगढ़ जिले में एक ऐसा ही चमत्कार हुआ है. एक 6 साल का बच्चा मरकर जिंदा हो गया. मां-बाप उसका शव लेकर घर आ गए थे, परंतु घर आते ही वह जी उठा और अब बिल्कुल ठीक है. जबकि उसे शमशान घाट तक ले जाने की तैयारी भी हो चुकी थी.

डॉक्टरों ने कर दिया था मृत घोषित, मां की चीख पुकार से बच्चे की अचानक चलने लगी सांसे,
कुनाल

बहादुरगढ़ के किला मोहल्ले निवासी विजय शर्मा के पौते कुनाल शर्मा को 26 मई को दिल्ली के डाॅक्टरों ने टाइफाइड से मृत घोषित करके शव को पैक करके बेटे के पिता हितेश व मां जानवी को सौंप दिया था. 26 मई को ही वे अपने 6 वार्षिय मासूम बेटे कुनाल का शव लेकर जिले बहादुरगढ़ अपने घर पहुंच गए. मां जानवी व बच्चे की ताई अन्नु रोते हुए बार-बार प्यार से हिला कर उससे उठने की मिन्नतें कर रही थीं.

इस बीच शव में कुछ हरकत देखी तो उन्होंने परिजनों को बताया. पिता हितेश ने कुनाल का चेहरा चादर की पैकिंग से बाहर निकाला एवं अपने लाडले को मुंह से सांस देने लगा. कुछ देर कुनाल को सांस देने के बाद जब उसके शरीर में कुछ हरकत दिखाई दी तो पड़ोसी सुनील ने बच्चे की छाती पर दबाव देना शुरू किया, जैसा इन लोगों ने फिल्मों में देखा था और फिर चमत्कार हो गया.

वहीं मासूम कुनाल ने एकदम सें जोर से अपने पापा हितेश का होंठ काट लिया. इसके बाद सभी कुनाल को लेकर जिले रोहतक के एक प्राइवेट अस्पताल में पहुंचे, जहां डाॅक्टरों ने उसके 15 प्रतिशत ही बचने की संभावना बताई, पर वह ठीक हो गया और डिस्चार्ज होकर अपने घर पर पहुंच चुका है. वहीं कुनाल के परिजन खुशी से फूले नहीं समा रहे और वह सभी इसे भगवान का चमत्कार बताकर खुशियाँ मना रहे हैं.

हरियाणा सरकार खोलेगी हरित ब्रांड नाम स्टोर, 25 से 35 वर्ष युवाओं को मिलेगा रोजगार,