Raj Kundra Case News : जीजा राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शमिता शेट्टी ने सोशल मिडिया पर लिखा मैसेज

The Chopal , Mumbai
Raj Kundra Case News : बिज़नेसमैन राज कुंद्रा के गिरफ्तार होने के बाद से शिल्पा शेट्टी काफी परेशान हैं. वह इस समय काफी मुश्किल समय से गुजर रही हैं. वहीं शिल्पा की बहन शमिता शेट्टी भी ऐसे मुश्किल समय में अपनी बहन का पूरा-पूरा ख्याल रख रही हैं. इसी बीच शमिता ने एक पोस्ट शेयर किया है.
अपनी फोटो शेयर करने के साथ शमिता Shamita Shetty ने सभी के लिए एक मैसेज लिखा है कि जो भी करें ईमानदारी और प्यार से करें. शमिता ने लिखा, ‘कभी-कभी आपके अंदर की ताकत की आग इतनी ज्यादा नहीं होती कि सब देख सकें. वो छोटी चिंगारी होती है जो बहुत ही प्यार से कहती है कि बस चलते जाओ.’
उन्होंने आगे लिखा, ‘आप ये कंट्रोल नहीं कर सकते कि आपकी एनर्जी को दूसरा कैसे ले रहा है. आप जो भी करते हैं या कहते हैं लेंस से फिल्टर से होकर जाता है जिन सिचुएशन से वह उस समय गुजर रहे होते हैं. बस अपने काम को ईमानदारी और प्यार से करते रहो.
https://www.instagram.com/p/CR5ncYcr_WV/?utm_medium=copy_link
शमिता के इस पोस्ट पर जहां कुछ यूजर्स उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ कमेंट कर रहे हैं कि आपके जीजा को लेकर है क्या ये पोस्ट.
इससे भी बहन शिल्पा के लिए लिखा था,
वहीं शमिता शेट्टी ने इससे पहले शिल्पा की फिल्म हंगामा 2 को लेकर मैसेज किया था और कहा था कि मेरी बहन ने काफी उतार चढ़ाव देखे हैं और वह काफी मजबूत हैं.
शमिता ने लिखा था, तुमने जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखें और एक चीज के लिए मैं श्योर हूं कि तुम बहुत स्ट्रॉन्ग हो और ये वक्त भी निकल जाएगा.
https://www.instagram.com/p/CRrNfHWLKxl/?utm_medium=copy_link
जीजा के भी क्लोज थीं शमिता
वैसे शमिता अपने जीजा राज कुंद्रा के भी क्लोज थीं और वह उनके और बहन के साथ पार्टी या वेकेशन पर जाती रहती थीं. शमिता इस वक्त अपनी बहन को संभाल रही हैं जो राज के गिरफ्तार होने के बाद से अकेले हो गई हैं. Raj Kundra Case News