The Chopal

राजस्थान में इस तारीख से शीतलहर का अलर्ट, यहाँ हुई जबरदस्त बारिश

   Follow Us On   follow Us on
राजस्थान न्यूज

The Chopal: राजस्थान में आज सुबह से कोहरा छाया हुआ है. दो दिन से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बादल छाए होने के चलते दिन का तापमान बढ़ा है. पूर्वी राजस्थान कुछ हिस्सों इसका असर अधिक दिखाई दे रहा है.

मौसम केन्द्र के अनुसार 14 जनवरी से मौसम बदलने के साथ तेज सर्दी का दौर आने वाला है. केंद्र के मुताबिक 15-16 जनवरी से राजस्थान में बफीर्ली हवा के साथ तापमान में गिरावट आ सकती है.

आज सीकर के फतेहपुर में पारा 5 डिग्री बढ़ने से 9.7 पर पहुंच चुका है. आज हल्के बादल छाए हुए है. चार दिन बाद आज हल्की सर्द हवा भी महसूस हुई है. जयपुर, जोधपुर, बाड़मेर, गंगानगर, उदयपुर, अजमेर सहित कई शहरों में आज रात में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर गया हुआ है. गंगानगर में तो लगभग 2 हफ्ते बाद रात का मिनिमम टेंपरेचर 10 डिग्री सेल्सियस पर गया है.

कल रात आधी रात के बाद जोधपुर शहर में अचानक इस सीजन की पहली बारिश हुई है. लगभग 40 मिनट तक चली बरसात में रुक रुक कर बूंदाबांदी हुई. शहर के सभी हिस्सों में बारिश देखने को मिली.  मौसम विभाग के मुताबिक जोधपुर में कुल 3 एमएम बारिश दर्ज हुई है. विभाग के मुताबिक आने वाले 7 दिनों में दिन का पारा 8 से 9 डिग्री नीचे आया है.

सर्दी में होगी बढ़ोतरी 
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 9 जनवरी से 12 जनवरी तक जो दो बैक-टू-बैक वेस्टर्न डिर्स्टबेंस आने से हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड में बढ़िया बर्फबारी हुई है. इन सिस्टम के पास आउट होने के बाद जैसे ही उत्तर भारत में मौसम साफ हुआ तो वहां से सर्द हवाएं फिर से चलने लगेगी.

इससे अगले हफ्ते राजस्थान सहित पूरे उत्तर-मध्य भारत में सर्दी बढ़ने वाली है. 15 से 20 जनवरी तक राजस्थान में शीतलहर और कड़ाके की सर्दी का दौर जारी रहने वाला है. 

प्रदेश के मुख्य शहरों का आज का तापमान

शहर    न्यूनतम तापमान
अजमेर    15.4
अलवर    8.8
बाड़मेर    14.4
भीलवाड़ा    10.9
बीकानेर    9.1
बूंदी    12.4
चित्तौड़गढ़    13
जयपुर    13.4
जैसलमेर    10.5
जोधपुर    13.2
कोटा    13.6
पिलानी    10
सीकर    13.5
गंगानगर    10.2
उदयपुर    12.8
फतेहपुर    9.7
पाली    11.6
चूरू    9.6
धौलपुर    10.3
नागौर    11.1
टोंक    14.2
बारां    9.9
डूंगरपुर    15.7
हनुमानगढ़    9.2
जालोर    17
सिरोही    12.5
करौली    11.6
Also Read: जयपुर मंडी भाव 12 जनवरी 2023: जानिए आज कीमतों में हुआ बदलाव या नहीं, ताज़ा मंडी रेट