The Chopal

REET 2022 Registration: REET के लिए आवेदन और परिक्षा का शेड्यूल हुआ जारी, यहां देखें परीक्षा से जुड़ी पूरी जानकारी

Rajasthan REET 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा (REET 2022) के लिए आवेदन की तारीख की घोषणा कर दी है.
   Follow Us On   follow Us on
REET 2022 Registration

Jaipur : राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक, आवेदन प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू होगी और ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 18 मई 2022 है. फीस पेमेंटी की लास्ट डेट 13 मई है. 

महत्वपूर्ण तारीखें

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख 18 अप्रैल 2022
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख  18 मई 2022
फीस जमा करने की आखिरी तारीख  13 मई 2022 

इस भर्ती परीक्षा के द्वारा तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 46500 पदों पर भर्ती होगी. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

REET 2021 की लेवल-2 परीक्षा के रद्द होने के चलते 2022 के लेवल-2 के पेपर में शुल्क की छूट प्रदान की गई है. यह परीक्षा 23-24 जुलाई को हो सकती है. वहीं, सिंगल पेपर देने वाले उम्मीदवार  से 550 रुपये लिए जाएंगे और दोनों पेपर देने वाले उम्मीदवारों को 750 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा. 

आवेदन प्रक्रिया के पश्चात 14 जुलाई तक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. बता दें कि परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी. वहीं, दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी.

रीट लेवल 1 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार कक्षा 12वीं  कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होनी चाहिए. इसके अलावा अभ्यर्थी के पास BSTC/ BTC/ D.EL.ED/JBT का 2 साल का  टीचिंग डिप्लोमा होना चाहिए. वहीं रीट लेवल 2 की परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की B.ED/B.EL.ED डिग्री होना चाहिए.