विदेश में रहें किसान ने तीसरी मंजिल पर रखवाया ट्रैक्टर, चारों तरफ हो रही चर्चा
The Chopal,
आपने अक्सर देखा होगा कि कुछ लोग अपने घरों की शोभा बढ़ाने के लिए छतों पर पत्थर और सीमेंट की कई प्रकार की कलाकृतियां बनवाते हैं. लेकिन शायद ही आपने किसी घर की छत पर ट्रैक्टर देखा होगा और वह भी असली नहीं देखा होगा . लेकिन आज हम आपको बताते हैं कि किसान प्रेमी एक किसान ने ₹6 लाख की लागत से नया ट्रैक्टर खरीद कर अपने नवनिर्मित मकान की तीसरी मंजिल पर क्रेन की मदद से रखवा दिया. राजस्थान के श्रीगंगानगर जिला के गांव 58 GBK के रहने वाले किसान है.
आपको बता दे कि किसान अंग्रेज सिंह पुत्र गज्जन सिंह वर्ष 1992 से अमेरिका में रह रहे हैं पर उनका परिवार श्रीगंगानगर के 58 जीबी गांव में रहता है. यहां पर उनकी जमीन भी है, जिसमे वो खेती करते हैं. अंग्रेज सिंह इतने सालों तक विदेश में रहने के बाद भी देश की मिट्टी और किसानियत से वह कभी दूर नहीं हुए हैं.अंग्रेज सिंह का मानना है कि ट्रैक्टर हर किसान के लिए पूजनीय होता है. एक ट्रैक्टर ही है जो किसान की किस्मत को पलट देता है. इसलिए उन्होंने फैसला लिया और एक ट्रैक्टर को अपने मकान की छत पर रख कर उसे सम्मान दिया है. किसान परिवार के अंग्रेज सिंह का कहना है कि उन्हें बचपन से ही फोर्ड 3600 ट्रैक्टर और बुलेट मोटरसाइकिल दोनों से बेहद प्यार रहा है.उसी के कारण उन्होंने मकान की छत पर रखवा दिया .
अंग्रेज सिंह ने बताया कि उनका सपना था कि वह अपनी मेहनत से फोर्ड ट्रैक्टर को एक दिन अपनी कोठी की छत पर जरूर लगवाएगे और अब उन्होंने अपने सपने को पूरा कर लिया है. एक किसान की तरफ से इस तरह का किसानियत को सम्मान देने की खबर सोशल मीडिया पर जब आई तो यह बहुत वायरल हुई और इसे लोगों ने भी काफी सराहा है. और छत पर ओरिजिनल ट्रैक्टर को रखा हुआ देखकर लोग फोटो खींच कर अपने सत्र पर खूब वायरल हो कर वाही -वही बटोर रहे हैं. अंग्रेज सिंह के इस काम की लोगों द्वारा खूब प्रशंसा की जा रही है.