Mustard: पाला पड़ने से सरसों की कीमतों में हुआ सुधार, बनी तेजी की संभावना, जानिए रिपोर्ट

   Follow Us On   follow Us on
Mustard

The Chopal News: उत्पादक राज्यों में सरसों की फसल पाला पड़ने से उत्पादन घटने की आशंका से तेल मिलों द्वारा खरीद बढ़ाए जाने से सरसों की कीमतों में सुधार आया. सलोनी प्लांट में सरसों भाव 150 रुपए बढ़कर 6800 प्रति क्विंटल आ गया. जयपुर में कंडीशन की सरसों का भाव 6200 रुपए प्रति क्विंटल तक हो गया.

इस दौरान सरसों की दैनिक आवक बढ़कर 1.35 लाख बोरियों की हुई. उत्पादक राज्यों में पिछले दो-तीन दिनों से मौसम खराब बना हुआ था. और बीच-बीच में अब भी मौसम खराब नजर आ रहा है. तथा कुछ जगह हल्की बारिश भी हुई थी. गुरुवार से शनिवार तक की रात्रि में सरसों पर फिर पाला पड़ा. आज रविवार को फिर खराब मौसम नजर आ रहा है और कहीं-कहीं बारिश भी दर्ज की गई है.

इसलिए सरसों में हल्का सुधार और हो सकता है. फिर फरवरी में नई सरसों की आवक बढ़ेगी इसलिए आगे कीमतों पर दबाव बनेगा. कृषि मंत्रालय के अनुसार सरसों की बुवाई चालू रबी में बढ़कर 97.17 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है. जबकि पिछले साल इस समय तक केवल 90.23 लाख हेक्टेयर में हुई थी. कार्गो सर्विस सोसायटी जेनरेल डी सर्विलांस ने गुरुवार को कहा कि 1 से 25 जनवरी के दौरान मलेशियाई पाम तेल आयल उत्पादकों का निर्यात पिछले महीने की समान अवधि की तुलना में 28.4 फीसदी गिरकर 876,193 टन का रह गया है.

मलेशिया ने कच्चे पाम तेल के अपने फरवरी के निर्यात को 8 फ़ीसदी तक स्थिर रखा जबकि इसकी संदर्भ कीमत बढ़ा दी. बीएमडी पर अप्रैल डिलीवरी में पाम आयल वायदा अनुबंध में दाम 3.41 फ़ीसदी बढ़कर 3910 रिंगिट प्रति टन हो गए. शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेंड में सोया तेल की कीमतें तेज है. उधर डालियन एक्सचेंज इस सप्ताह लूनर न्यू ईयर सेलिब्रेशन के कारण बंद है.

उधर जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी और एक्सपेलर की कीमतें शुक्रवार को 5-5 रूपये तेज होकर भाव क्रमश: 1253 रूपये और 1243 रूपये प्रति 10 किलो हो गए. इस दौरान सरसों खल की कीमतें 10 रूपये तेज होकर भाव 2480 प्रति क्विंटल हो गए. मंडियों में सरसों की आवक शुक्रवार को 1.35 लाख बोरियों की हुई. जबकि इसके पिछले कारोबारी दिवस में इसकी आवक 1.25 लाख बोरियों की हुई थी.

Also Read: खुशखबरी! किसानों को बजट 2023 में मोदी सरकार देगी बड़ा तोहफा, इस योजना के तहत 8000 तक मिलने के आसार