मेड़ता मंडी में मुंग की आवक में भारी गिरावट, किसानों नें घरों में किया स्टॉक, जानें ये है वजह
Merta: खेत खलियान से कटाई के बाद किसानों ने सवा महीने में 1 लाख क्विंटल से अधिक मूंग कृषि मंडी में बेच दिया और अब वह रुक गए. क्योंकि उन्हें समर्थन मूल्य पर खरीद होने का इंतजार है. किसान एमएसपी का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं. इसकी खास वजह यह है कि मूंग के भाव उन्हें आकर्षित कर रहे हैं इसलिए सीधा असर मंडी में मूंग की आवक पर पड़ रहा है. पिछले कुछ दिनों से मेड़ता मंडी में मूंग की आवक धीरे-धीरे कम हो रही है. वही एक खास बात यह है कि मिली जानकारी आंकड़ों के मुताबिक सितंबर महीने के 30 दिनों में मंडी में मूंग का 51.14 करोड़ का कारोबार हुआ है.
जिले की वशिष्ठ श्रेणी मेड़ता कृषि उपज मंडी में सितंबर माह के पहले दिन से नए मूंग की आवक शुरू हो गई. जो पिछले साल के मुकाबले इस बार ज्यादा नजर आई. मेड़ता मंडी में सितंबर महीने में 78 हज़ार 297 क्विंटल मूंग की आवक हुई. साल 2021 के दौरान मंडी में सितंबर महीने में 71 हज़ार क्विंटल मूंग की आवक हुई थी. मंडी में मूंग के प्रमुख व्यापारी सुमेर चंद जैन ने बताया कि व्यापारिक सप्ताह के अंतिम दिन शनिवार को मंडी में सिर्फ 3000 क्विंटल की आवक हुई. उन्होंने बताया कि एमएसपी की खरीद के इंतजार की वजह से मंडी में मूंग की आवक घटने लगी है.
कृषि मंडी में किसानों को अच्छी क्वालिटी के मूंग के भाव ₹7000 प्रति क्विंटल तक मिल रहे हैं और समर्थन मूल्य पर तय मानक की क्वालिटी वाले मूंग के भाव इस बार 7755 रुपए प्रति क्विंटल है. इसलिए किसान अपने हरे सोने को घरों में स्टॉक कर लिया है और समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं जानकारी बता दें की इस साल कई इलाकों में मुंग की फसल में अच्छा उत्पादन देखने को मिल रहा है जिसके कारण किसान ख़ुश नज़र आ रहें हैं.
खेतों में खड़ी मूंग की फसल को इस बार अगस्त महीने में अतिवृष्टि झेलनी पड़ी. जिसके चलते मूंग के पौधों पर लगी फलियों में दाने की क्वालिटी बरकरार रही. साथ ही काश्तकार पकने के साथ फसल को काटकर सितंबर महीने के पहले सप्ताह में ही मंडी लेकर पहुंच गया. इस बार काश्तकार को मंडी में भी न्यूनतम 6500 रूपये तथा अधिकतम ₹7000 मिल रहे हैं और एमएसपी पर 7755 रुपए मिलेंगे. पिछली बार अतिवृष्टि से मुंह के दागी हो जाने पर औने-पौने भाव मिले जबकि समर्थन मूल्य पर तो खरीद ही शुरू नहीं हो सकी
Also Read: भारत की सबसे सस्ती शानदार रेंज वाली Electric कार की 21 हजार में बुकिंग हुई शुरू, जानें फीचर्स
