Farming Bussines: किसान शुरू करें इस सदाबहार फसल की खेती, मिलेगी सरकारी मदद और जबरदस्त मुनाफा
THE CHOPAL - भारत देश में बहुत से किसान इनोवेटिव खेती कर अपनी आमदनी बढ़ाने में मदद भी हासिल कर रहे हैं। आपको बता दे की हाल में ही हरियाणा के एक किसान नीतीश के अनुसार बेमौसम की सब्जियों की खेती कर अपने परिवार के लिए बहुत अच्छी कमाई कर रहे हैं। नीतीश ने कहा है कि सरकार की कई सारी ऐसी योजनाएं हैं जिसमें आप अपने खेतों को मॉडर्न भी बना सकते हैं।
ALSO READ - राजस्थान के भरतपुर जिलें में बिना पानी के गेहूं की खेती, वजह करेगी आपको हैरान
नीतीश साल में 3-4 बार करेले की खेती करते हैं। आपको बता दे की करेले की खेती करने के लिए उन्होंने करेली की बेल को ऊंचाई तक ले जाने के लिए अपने खेतों में बांस के डंडे गाड़ कर उसमें रस्सी बांधी हुई है और करेले की बेल को उस पर चढ़ा भी दिया जाता है। इससे करेले की बेल में लगने वाले फूल खराब भी नहीं होते और फसल बहुत अच्छी होती है। नीतीश के पिता खेती करते हैं और नीतीश अपने काम के साथ बाद वक्त बचने के बाद पिता की मदद भी करते हैं।
तकनीकी ज्ञान -
बता दे की नीतीश को तकनीकी ज्ञान भी है और वह सरकारी योजनाओं का सहारा लेकर खेती को काफी बेहतर बनाने की कोशिश में भी लगे हुए हैं। हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं की मदद से वह खेत में बहुत जरूरी सुविधाएं भी पूरी कर रहे हैं। नीतीश के अनुसार केंद्र सरकार और राज्य सरकार की कई सारी ऐसी योजनाएं हैं जिसमें किसानों को नाममात्र का पैसा चुकाने के बाद कई प्रकार की मदद मिल भी जाती है।नीतीश ने यह बताया है कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे तकनीकी प्रोग्राम में भाग लेकर उन्होंने कई चीजें सीखी भी हैं और उसकी मदद से वे करेला, तोरई, भिंडी की खेती कर अपने परिवार के लिए अच्छी खासी शानदार कमाई भी कर रहे हैं। नीतीश ने बताया कि सरकार की ट्रेनिंग से यह पता चलता है कि हम कम जमीन में ज्यादा से ज्यादा फसल कैसे उगा सकते हैं। अगर किसान रुचि लें तो कृषि विभाग के अधिकारी खेतों में आकर किसानों को काफी बेहतर उपज हासिल करने के तरीके भी बताते हैं।
ALSO READ - Indian Railway - भारत देश के 7 रेलवे स्टेशन, जिनका नाम पढ़ने पर भी आती है शर्म
कृषि विभाग -
नीतीश के अनुसार तकनीकी ट्रेनिंग में कृषि विभाग ने बताया है कि मंचिंग कैसे की जाती है। इसी प्रकार उन्होंने करेले की खेती के लिए बांस गाड़ कर रस्सी बांधकर स्टैकिंग भी की है। इससे करेले का फूल खराब भी नहीं होता और इससे ज्यादा पैदावार लेने में मदद भी मिलती है। नीतीश ने यह बताया कि कृषि विभाग के प्रशिक्षण के कारण से खेत में कम जगह में अधिक से अधिक सब्जियां उगाई जा सकती हैं और इससे किसानों को ज्यादा लाभ भी मिलता है।
ALSO READ - महाराष्ट्र के इस किसान ने उगाया 750 ग्राम वजनी प्याज, तरीका देख कर हर कोई हैरान