The Chopal

Kheti Badi : किसान के बेटे ने मात्र 1 एकड़ जगह में उगा डाली 36 किस्म की फसलें, मुनाफा जानकार चौंक जायेंगे

   Follow Us On   follow Us on
news

The Chopal (ब्यूरो) : देश के बिहार के पूर्णिया जिले के रहने वाले अंकित कुमार के पिता खेती-किसानी करते थे. अपने पिता को खेती करते देख वह खुद भी धीरे-धीरे खेती सीख गए. एग्रीकल्चर से स्नातक की पढ़ाई के बीच ही उन्होंने अपने गांव सिंघिया में एक एकड़ खेत में मौसमी सब्जियां और फलों समेत 36 किस्म की फसलें उगाईं. फिलहाल, अंकित अपने क्षेत्र के लोगों के बीच चर्चा का केंद्र भी बने हुए हैं.

एक एकड़ जगह में 36 तरह की फसल

अंकित कुमार बताते हैं कि आज के युवा खेती बाड़ी को प्राथमिकता नहीं देते हैं. न ही किसानों के बारे में सोचते हैं. इन युवाओं को पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ फल-फूल या मौसमी सब्जियां उपजानी भी चाहिए. मेरा एग्रीकल्चर में तीसरा वर्ष चल रहा है. प्रैक्टिस के उद्देश्य से मैंने एक एकड़ में 36 तरीके की फसल उगाई हैं. नतीजा अब आपके सामने है.

पिता को परवल की खेती में 10 लाख का मुनाफा

अंकित के पिता मयानंद विश्वास ने बताया कि मैं पहले धान और मकई की खेती करता था. इसमें मुनाफा भी कम था. फिर सब्जी की खेती करनी शुरू की. ज्यादातर मैं परवल की खेती ही कर रहा था. इसमें भी मुझे नुकसान का सामना करना पड़ रहा था. इसके बाद मैंने पूर्णिया एग्रीकल्चर विद्यालय के प्रोफेसर से जानकारी प्राप्त करके परवल की खेती करनी भी शुरू कर दी, इसके बाद अच्छी फसल होने लगी. नतीजा यह हुआ कि मैं अब परवल का पेड़ बेचने लगा हूं.  पेड़ खरीदने के लिए पूर्णिया समेत अन्य जिले और राज्य के लोग मुझसे संपर्क कर रहे हैं. मयानंद विश्वास परवल की खेती और प्लांटेशन से 10 से 12 लाख रुपया वार्षिक तक कमा लेते हैं.

मां भी कमा लेती हैं 5 लाख तक का लाभ 

अंकित की मां मुन्नी देवी भी बताती हैं कि अपने पति को देखते-देखते मैं भी खेती करने के लिए प्रेरित हो गई. खेत जाना तो अब संभव नहीं है इसलिए अपने घर के छत पर ही तरह-तरह की मौसमी हरी सब्जियां उगानी शुरू कर दी हैं. इसमें परवल, ड्रैगन फ्रूट, टमाटर, शिमला मिर्च, करेला, बैगनी शामिल है. एक झोपड़ी के अंधेरे कमरे में मशरूम की खेती भी करती हूं. मुन्नी देवी साल में तीन बार मशरूम बेचती है. इससे वह 5 लाख रुपये साल के भी कमा लेती हैं.  

Wheat MSP: किसानों के लिए खुशखबरी! राजस्थान के खाद्य मंत्री ने बताया 20 मार्च को इन जिलों में गेहूँ की सरकारी खरीद शुरू