The Chopal

Wheat MSP News: गेहूं खरीद के आंकड़ों से राहत, 12% बढ़ी आवक, 1189237 किसानों को मिला सीधा लाभ

   Follow Us On   follow Us on
गेहूं खरीद के आंकड़ों से राहत, 12% बढ़ी आवक

THE CHOPAL (Wheat Procurement): आपको बता दे की सरकार की गेहूं खरीद करंट मार्केटिंग साल 2023-24 (APRIL-MARCH) में अबतक 12 फीसदी से बढ़कर 111 लाख टन भी हो गई है। इस वर्ष में पहले की समान अवधि में यह 99 लाख टन भी रही थी. खाद्य मंत्रालय के आंकड़ों में यह जानकारी भी दी गई है। आपको बता दे की खाद्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार गेहूं की खरीद का कार्य अब सुचारू ढंग से चल भी रहा है.

ALSO READ - पंजाब नेशनल बैंक का हैरान करने वाला फरमान जारी, ग्राहक द्वारा इस काम के बाद बैंक की नही होगी कोई जिम्मेवारी 

लगभग 1189237 किसानों को हुआ फायदा

आपको बता दे की अधिकारी ने यह कहा कि खरीद प्रक्रिया से अबतक करीब 11,89,237 किसान लाभान्वित भी हुए हैं और MSP के मद पर 23,663.63 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान भी है.

ALSO READ - राजधानी दिल्ली में खुला महंगा होटल, 1 थाली की कीमत 1 तोला सोने जितनी, जानें जानकारी 

किसानों को मिली बड़ी राहत -

हाल ही में बेमौसम बरसात की वजह से कुछ प्रमुख उत्पादक राज्यों में गेहूं की फसल प्रभावित भी हुई थी और भारत की केंद्र सरकार  ने पांच राज्यों - MP, UP, PB, HR और RJ में गेहूं की खरीद के लिए गुणवत्ता मानदंडों में ढील भी दी है। भारतीय खाद्य निगम (FCI) राष्ट्रीय नोडल एजेंसी है जो राज्य एजेंसियों के साथ मिलकर MSP पर गेहूं की खरीद भी करती है। आपको बता दे की यह खरीद न सिर्फ किसानों के हितों की रक्षा के लिए की जाती है बल्कि अलग-अलग कल्याणकारी योजनाओं के लिए उपयोग किए जाने वाले बफर स्टॉक को बनाए रखने के लिए भी की जाती है.