Wheat News: बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के बाद किसानों में फसल बिक्री की टेंशन, सरकारी गेहूं खरीद में देरी का डर
Wheat MSP News: बीते कुछ दिनों से देश भर में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि का असर गेहूं की सरकारी खरीद के ऊपर भी अब देखने को मिल सकता है. मिली जानकारी मुताबिक अब खरीद में नमी के चलते देरी के पूरे आसार है. दरअसल, बीते सप्ताह बेमौसाम बरसात की वजह से खेतों में गेहूं की फसल में नमी की मात्रा भी अब पहलें से बढ़ गई है. ऐसे में किसान साथी अभी फसक के सूखने का इंतजार भी कर रहे हैं. ऐसे में देश भर क्रय केंद्र पर किसान अब कुछ दिनों के बाद ही अपने गेहूं को बेचने आएंगे. यही कारण है कि जिसके चलते केंद्रीय पुल के लिए गेहूं की खरीदी में देरी की बात कही जा ही है.
द इकोनॉमिक टाइम की एक रिपोर्ट के अनुसार, मार्च माह में हुई बेमौसम बारिश से पंजाब, हरियाणा और राजस्थान सहित कई राज्यों में फसलों को भारी नुकसान भी हुआ है. साथ ही पानी भर जाने के चलते खेतों में नमी भी आ गई हैं. वहीं, कटी हुई फसल भी खेतों में पानी भरने की वजह गिली हो गई है. ऐसे में किसान साथी अभी अपनी फसल और खेत के सूखने का इंतजार भी कर रहे हैं, ताकि गेहूं की कटाई और थ्रेसरिंग की प्रक्रिया जल्दी से की जा सके.
पंजाब, यूपी व हरियाणा में 1 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू होगी
वहीं, fci के अधिकारियों ने मीडिया से बताया है कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में तो सरकारी गेहूं खरीद केंद्र पहले ही खुल चुके हैं. इन राज्यों में MSP पर गेहूं की खरीद 20 मार्च के बाद से ही शुरू हो भी चुकी है. वहीं पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश राज्यों में 1 अप्रैल से गेहूं की खरीद सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर शुरू होगी.
Also Read: आम आदमी को मोदी सरकार के इस कदम से मिलेगी राहत, दालों के दाम होंगे सस्ते
इस बार सरकार का 341.5 लाख टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य भी रखा
जानकारी के लिए आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 25 मार्च से ही MSP पर गेहूं की खरीद की जा रही है. वही इस बार सरकार ने 70 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य निर्धारित भी किया है. अभी तक 15 लाख से अधिक किसानों ने गेहूं बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा भी लिया है. वहीं, केंद्र की मोदी सरकार ने इस सीजन में 341.5 लाख टन तक गेहूं खरीदने का लक्ष्य भी रखा है. वह 10 राज्यों से इतनी मात्रा में गेहूं की खरीद भी सरकार करेगी.
मध्य प्रदेश राज्य में 4223 गेहूं क्रय केंद्र
देश के मध्य प्रदेश राज्य के इंदौर, भोपाल, उज्जैन, नर्मदापुरम जिलों में 25 मार्च से गेहूं की खरीद हो रही है. वही शहडोल और चंबल, सागर, जबलपुर, रीवा, ग्वालियर संभागों में एक अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू होगी. इसके लिए पूरे राज्य में सरकार द्वारा 4223 गेहूं क्रय केंद्र बना गए हैं.
