The Chopal

Alwar News: वन मंत्री ने किया अलवर स्थित गढी सवाईराम वन नाका का निरीक्षण

   Follow Us On   follow Us on
Alwar News: वन मंत्री ने किया अलवर स्थित गढी सवाईराम वन नाका का निरीक्षण

जयपुर 11 जनवरी। पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा ने शनिवार को अलवर जिला स्थित गढी सवाईराम स्थित वन नाका का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंत्री श्री शर्मा ने वन नाका के पास वन संपदा की सुरक्षा के लिए तैनात आरएसी की बटालियन द्वारा की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी लेकर निर्देश दिये कि बटालियन को सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करावे। उन्होंने डीएफओ अलवर को निर्देश दिये कि वन क्षेत्र में अवैध खनन एवं वन्यजीवों से जुडी अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्मिक अपने आपको प्रकृति के संरक्षण में ट्रस्टी मानते हुए सेवा करे। इस कार्य में विभाग द्वारा पूर्ण सहयोग किया जाएगा।

पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

मंत्री श्री शर्मा ने एक पेड मां के नाम अभियान के तहत वहां पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान डीएफओ श्री राजेन्द्र हुड्डा, आरएसी कमांडेंट श्री सुभाष मिश्रा, पं. जलेसिंह, श्री सतीश यादव सहित प्रबुद्ध व्यक्ति एवं वन विभाग के कार्मिक मौजूद रहे।