मौसम पर बड़ा अपडेट, राजस्थान में सक्रिय होगा नया पश्चिम विक्षोभ से ओलो के साथ बारिश का अलर्ट जारी
Rajasthan Weather: राजस्थान में लगातार एक के बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से मौसम का पूरा सिस्टम बिगड़ भी गया है। पश्चिमी विक्षोभ चलते अब गर्मी सवा माह और आगे खिसक भी गई है. मौसम विभाग के अनुसार, इस नए पश्चिमी विक्षोभ का असर 8 MAY तक चलेगा, जिससे पूरे राजस्थान में आंधी, ओले और बरसात लगातार होती भी रहेगी।
ALSO READ - Gold Price: फिर से औंधे मुंह गिरे GOLD-चांदी के रेट, जाने आज के ताज़ा भाव
आंधी के साथ हुई बरसात -
मौसम विभाग के अनुसार MAY के पहले सप्ताह में आंधी व तूफान के साथ बरसात और ओलो का दौर भी चलेगा। इसके चलते सोमवार को बीकानेर, भरतपुर,अजमेर , कोटा के साथ राजधानी में बादल गरजने, तेज हवाओं के साथ बरसात भी हुई हैं।
ALSO READ - Kota News: किसानों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी, MSP पर 25 क्विंटल की जगह अब 40 क्विंटल चना खरीदा जाएगा
बिजली -
बीते दिन जोधपुर,बारां,सवाई माधोपुर, पाली,जयपुर, भरतपुर, बूंदी, कोटा, झुंझुनूं,सीकर, टोंक, सवाई माधोपुर, चूरू, अलवर,भीलवाड़ा, नागौर, अजमेर में बिजली चमकने के साथ तेज हवाएं भी जारी रही. इसके साथ ही यहां बरसात भी हुई हैं।
बरस रहे ओले
इस मौसम के चलते अब तापमान में गिरावट के साथ फिर से लोगों को गर्मी को छोड़ सर्दी का अहसास होने भी लगा है। आपको बता दे की राजस्थान का मौसम का मिजाज अब एकदम से सुहावना भी हो गया है. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान के अलावा भारत के बाकी इलाकों में भी जमकर बरसात और ओले गिरने का दौर अभी जारी भी हैं. वहीं, कल तो MP में गोले के आकार के ताबड़तोड़ ओले भी बरसे हैं।
8 मई तक जारी रहेगी बरसात -
वहीं, राजस्थान से राजस्थान में अब एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने भी वाला है, जिसके तहत अब इस पूरे सप्ताह राजस्थान में बरसात का दौर जारी भी रहने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार अब 2 बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान में आंधी, बरसात और ओले एक सप्ताह और जारी रहने की संभावना भी है।