Churu News: राजस्थान सरकार कार्यकाल के 2 साल पुरे होने पर चूरू में लगे समाधान शिविर
चूरू, 17 दिसंबर। प्रदेश सरकार के 02 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में बुधवार को जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित किए गए। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशन में बुधवार को चूरू उपखंड की नाकरासर, रतनगढ़ की गोलसर, राजगढ़ की डोकवा व राघा छोटी, तारानगर के रेड़ी, बीदासर की दूंकर, सुजानगढ़ की बड़ाबर, सरदारशहर की फोगां भरथरी, जयसंगसर, मालकसर व भोजासर छोटा ग्राम पंचायतों में ग्रामीण समस्या समाधान शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में आमजन को सभी विभागों की सेवाओं का लाभ दिया गया और शिविर के दौरान विभिन्न आवेदन प्राप्त कर मौके पर ही निस्तारण का प्रयास किया गया।
गुरुवार को विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित होंगे शिविर
गुरुवार, 18 दिसंबर को जिले के चूरू पंचायत समिति कार्यालय तथा रतनगढ़ के मैणासर, राजगढ़ के बींजावास व नीमां, तारानगर के बुचावास, बीदासर के सांडवा, सुजानगढ़ के भीमसर तथा सरदारशहर के पुलासर, सरदारशहर आईटी सेंटर व जैतासर में आईटी सेंटर में ग्रामीण समस्या समाधान शिविर आयोजित किए
