राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में पशुपालन विभाग के स्टॉल में शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने किया अवलोकन

   Follow Us On   follow Us on
राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में पशुपालन विभाग के स्टॉल में शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने किया अवलोकन

Jaipur: राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में जवाहर कला केंद्र में आयोजित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में पशुपालन विभाग की स्टॉल पर पशुपालन से संबंधित योजनाओं की जानकारी लेने के लिए विजिटर्स खासकर महिलाओं और युवाओं का खासा रुझान दिख रहा है।

अधिकारियों को आवश्यक निर्देश

विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने भी स्टॉल का अवलोकन किया और वहां उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार पशुपालकों और किसानों के कल्याण के लिए नई नई योजनाएं ला रही है। प्रदेश का पशुपालक खुशहाल होगा तभी विकसित राजस्थान का सपना साकार होगा। उन्होंने कहा कि पशुपालकों के हितों को ध्यान में रखते हुए पिछले दो सालों में सरकार ने कई कल्याणकारी कदम उठाए हैं।

मोती विशेष आकर्षण का केंद्र

स्टॉल में पशुपालन, गोपालन और मत्स्य विभागों का स्टॉल लगाया गया है जिसमें सरकार के पिछले दो वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित गतिविधियों को फिल्म, मुद्रित सामग्री और कलाकृतियों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। साथ ही पशुपालन और गोपालन से संबंधित योजनाओं की जानकारी भी लोगों को दी जा रही है। स्टॉल पर गाय के गोबर से बने विभिन्न प्रकार के उत्पाद और सजावटी वस्तुएं तथा मछलियां और सीप से बनाई जाने वाली मोती विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।

9240 ऊँँटपालक लाभान्वित

स्टॉल में आगंतुकों ने मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना, ऊष्ट्र संरक्षण योजना और सॉर्टेड सीमन योजना में विशेष दिलचस्पी दिखाई। इनसे संबंधित पठन सामग्री की भी स्टॉल में खूब मांग रही। ऊष्ट्र संरक्षण योजना के तहत ऊंटों के संरक्षण के लिए टोडियों के जन्म पर दो किश्तों में बीस हजार रुपये की सहायता राशि टोडियों के पालन पोषण के लिए दी जाती है। इस योजना के माध्यम से अब तक 16 करोड़ 84 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर 9240 ऊँँटपालकों को लाभान्वित किया जा चुका है। इसी प्रकार मंगला पशु बीमा योजना में 6 लाख पशुपालकों के 11 लाख पशुओं का बीमा किया जा चुका है।

प्रदर्शनी में गौरक्षा एवं संवर्द्धन नीति, गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना, पशु मेले आदि के अतिरिक्त अन्य जानकारियां भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं।